UP Board Syllabus Change: एनसीईआरटी (NCERT) की पाठ्यपुस्तकों में बदलाव को लेकर लगातार उठ रहे सवालों के बीच उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड के पाठ्यक्रम में बड़ा बदलाव किया है। उत्तरप्रदेश बोर्ड ने क्लास 9वीं से लेकर 12वीं तक के सिलेबस में बदलाव करते हुए 50 महापुरुषों की जीवन गाथा शामिल की है। यह बदलाव नैतिक शिक्षा पाठ्यक्रम में किया गया है। इसमें छात्रों को सिर्फ पढना ही नही बल्कि पास होना भी अनिवार्य है।
यूपी बोर्ड की ओर से नैतिक शिक्षा विषय में शामिल महापुरुषों में महात्मा गांधी, गोखले, आजाद, शिवाजी, रामानुजम , एस सी बोस आदि प्रमुख नाम हैं। सूची में भगवान बिरसा मुंडा, अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव से लेकर टैगोर, शास्त्री, पटेल, पंडित उपाध्याय, ईश्वरचंद्र विद्यासागरसावरकर, अम्बेडकर और कलाम, बेगम हजरत महल, महर्षि पतंजलि, शल्य चिकित्सक सुश्रुत, स्वामी रामकृष्ण परमहंस, स्वामी विवेकानंद, बुद्ध आदि शामिल हैं। यूपी बोर्ड से जितने भी स्कूल संबंध रखते हैं उसमे पढने वाले विद्यार्थी इन महापुरुषों की जीवन गाथा इसी सेशन में जुलाई से पढ़ सकेंगे।
9वीं कक्षा के सिलेबस में शामिल महापुरुष
चंद्रशेखर आजाद, वीर कुंवर सिंह, ईश्वरचंद्र विद्यासागर, श्रीनिवास रामानुजन, जगदीश चंद्र बोस, भगवान बिरसा मुंडा, गौतम बुद्ध, ज्योतिबा फुले, छत्रपति शिवाजी, बेगम हजरत महल, विनायक दामोदर सावरकर और विनोबा भावे।
10वीं कक्षा के सिलेबस में शामिल महापुरुष
स्वामी विवेकानंद, महात्मा गांधी, गोपाल कृष्ण गोखले, मंगल पांडेय, लोकमान्य तिलक, ठाकुर रोशन सिंह, सुखदेव, खुदी राम बोस।
11वीं कक्षा के सिलेबस में शामिल महापुरुष
नाना साहब देशमुख, शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राम प्रसाद बिस्मल, महर्षि पतंजलि, शल्य चिकित्सक सुश्रुत और डॉ होमी जहांगीर भाभा, डॉ भीमराव आंबेडकर, सरदार वल्लभ भाई पटेल, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, महावीर जैन, महामना मदन मोहन मालवीय, अरविंद घोष, राजा राम मोहन राय, सरोजनी नायडू।
12वीं कक्षा के सिलेबस में शामिल महापुरुष
महाराणा प्रताप, बंकिम चंद्र चटर्जी, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम, रामानुजाचार्य, पाणिनी, आर्यभट्ट, डॉ सीवी रमन, आदि शंकराचार्य, गुरु नानक देव, स्वामी रामकृष्ण परमहंस, गणेश शंकर विद्यार्थी, राजगुरु, रवींद्रनाथ टैगोर, लाल बहादुर शास्त्री, महारानी लक्ष्मी बाई।
ये भी पढ़ें
MP Staff Nurse Recruitment 2023: एमपी स्टाफ नर्स भर्ती के लिए आवेदन का अंतिम अवसर, जानें योग्यता
IIT Kanpur Scholarship: IIT कानपुर का बड़ा फैसला, मुफ्त में पढ़ेंगे JEE- एडवांस के टॉप 100 रैंकर