Advertisment

UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट जारी, जालौन के यश प्रताप ने 97.83 प्रतिशत अंक के साथ किया टॉप

Uttar Pradesh Board 10th 12th Result 2025 Update; उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड ने 10 वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है

author-image
anurag dubey
UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट जारी, जालौन के यश प्रताप ने 97.83 प्रतिशत अंक के साथ किया टॉप
हाइलाइट्स 
  • 10वीं कक्षा का उत्तीर्ण प्रतिशत 90.11% रहा
  • हाईस्कूल में यश प्रताप सिंह ने टॉप किया
  • यश प्रताप ने 97.83 प्रतिशत अंक के साथ किया टॉप
Advertisment

UP Board 10th Result 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड ने 10 वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस बार 10वीं कक्षा का उत्तीर्ण प्रतिशत 90.11% रहा है। हाईस्कूल में यश प्रताप सिंह (10th topper yash pratap singh) ने टॉप किया है। वे जालौन के रहने वाले हैं, छात्र यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर बिना किसी असुविधा के सबसे तेज रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस बार 10वीं कक्षा का उत्तीर्ण प्रतिशत 90.11% रहा है। हाईस्कूल में यश प्रताप सिंह ने टॉप किया है। वे उमरी जालौन के रहने वाले हैं उन्होंने 97.83 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप किया है।

UP Board 10th Result 2025 Topper Yash Pratap Singh

publive-image

हाईस्कूल परीक्षाफल – वर्ष 2025

श्रेणीसंख्याउत्तीर्ण परीक्षार्थीउत्तीर्ण प्रतिशत
कुल परीक्षार्थी25,45,81522,94,12290.11%
- संस्थागत25,36,10422,87,43190.19%
- व्यक्तिगत9,7116,69168.90%
- बालक13,27,02411,49,98486.66%
- बालिकाएं12,18,79111,44,13893.87%
मूल्यांकन में परीक्षक92,594
आंशिक विषय परीक्षार्थी3,682

यश की उपलब्धि

जालौन जनपद के उमरी गांव निवासी यश ने हाईस्कूल में 97.83 अंक लाकर उत्तर प्रदेश में टॉप किया है। यश के अनुसार, उन्होंने यह सफलता बिना किसी कोचिंग के हासिल की है।

Advertisment

शिक्षा और परिवार

यश उमरी के श्रीमती रसकेंद्रीय इंटर कॉलेज में छात्र हैं और उनके पिता विनय प्रताप सिंह इसी स्कूल के प्रिंसिपल हैं। यश के बड़े भाई अनुज प्रताप बीएलएड कर रहे हैं और उन्हें तैयारी में पिता और भाई का पूरा सहयोग मिला है।

यह भी पढ़ें: UP Board Result 2025: UP बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी,10वीं में यश प्रताप और 12वीं में महक जयसवाल ने किया टॉप

पढ़ाई और दिनचर्या

यश स्कूल में पढ़ाई के अलावा घर पर प्रतिदिन 7 घंटे पढ़ाई करते हैं। उन्हें टीवी में कार्टून देखना पसंद है और खाली समय में क्रिकेट खेलना भी पसंद है।

Advertisment

UP Board 12th Result 2025: यूपी बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट घोषित, इंटरमीडिएट में प्रयागराज की महक जायसवाल ने किया टॉप

UP Board 12th Result 2025

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज (यूपी बोर्ड) ने 10 वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस बार 12वीं कक्षा 2025 के रिजल्ट में 81.15 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। इंटर में प्रयागराज की महक जायसवाल ने 97.20 प्रतिशत के साथ टॉप किया है। छात्र अपने मोबाइल/लैपटॉप या किसी अन्य डिवाइस से यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर बिना किसी असुविधा के सबसे तेज रिजल्ट चेक कर सकते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

up board result UP Board Result 2025 UP 10th 12th Toppers List (10th topper yash pratap singh)
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें