/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/pNkAu3DF-image-889x559-3.webp)
हाइलाइट्स
- 1,43,473 परीक्षक कॉपी चेक करने का काम कर रहे
- कॉपियों के मूल्यांकन प्रक्रिया 5 अप्रैल, 2024 तक समाप्त होने की उम्मीद
- परिणाम अप्रैल के अंतिम सप्ताह में घोषित किए जा सकते हैं
UP Board Result 2025 Date & Time: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 की घोषणा करेगा। इस विषय में परीक्षा कापियों का मूल्याकंन तेजी से हो रहा है। चर्चा है कि शिक्षा परिषद 20 अप्रैल के बाद परिणाम घोषित करेगा।
जानकारी के मुताबिक, अभी मूल्यांकन प्रक्रिया जारी है, जिसमें 1.31 करोड़ से अधिक हाई स्कूल उत्तर पुस्तिकाएँ और 94.45 लाख इंटरमीडिएट उत्तर पुस्तिकाएँ पहले ही मूल्यांकन की जा चुकी हैं। राज्य के 261 मूल्यांकन केंद्रों पर कुल 1,43,473 परीक्षक कॉपी चेक करने का काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Auraiya Murder: प्रेम प्रसंग में जीजा के भाई से की शादी, फिर साजिश के तहत प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट
गौरतलब है 30 मार्च तक 261 मूल्यांकन केंद्रों पर कुल 80,024 परीक्षकों ने सामूहिक रूप से 17,15,270 हाईस्कूल और 14,53,045 इंटरमीडिएट उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा कर लिया जाएगा। यूपी बोर्ड की सचिव भगवती सिंह के अनुसार, कॉपियों के मूल्यांकन प्रक्रिया 5 अप्रैल, 2024 तक समाप्त होने की उम्मीद है। इसके बाद, परिणाम अप्रैल के अंतिम सप्ताह में घोषित किए जा सकते हैं।
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 कहां देखें?
छात्र निम्नलिखित वेबसाइट के माध्यम से अपना यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 देख सकते हैं
1- upmsp.edu.in
2- upresults.nic.in
3- results.gov.in
4- upmspresults.up.nic.in
यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणाम घोषित होने के बाद, छात्र इन चरणों का पालन करके आधिकारिक वेबसाइट पर उन्हें देख सकते हैं:
- चरण 1: upmsp.edu.in या results.upmsp.edu.in पर जाएँ।
- चरण 2: होमपेज पर ‘यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम 2025’ लिंक पर क्लिक करें।
- चरण 3: रोल नंबर और जन्म तिथि जैसे आवश्यक विवरण दर्ज करें।
Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन बिल पर सीएम योगी का बड़ा बयान, कहा मस्जिदों पर कब्जा कर के बीजेपी को कोई लाभ नहीं
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/tsHASzkG-image-889x559-1-750x472.webp)
Waqf Amendment Bill: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि “विपक्ष जानबूझकर लोगों को गुमराह कर रहा है। भाजपा सरकार का उद्देश्य वक्फ संपत्तियों को अतिक्रमण और दुरुपयोग से मुक्त कराना है, न कि मस्जिदों पर कब्जा करना। पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें