Advertisment

UP Board Exam 2025: उत्तर प्रदेश में आज से बोर्ड की परीक्षाएं शुरू, परीक्षा केंद्रों पर CCTV से रखी जाएगी निगरानी

UP Board की आज से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। ऐसे में प्रशासन ने नकल को रोकने के लिए व्यापक तैयारियां की हैं।

author-image
Vishalakshi Panthi
UP Board Exams 2025

UP Board Exam 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा आज से शुरू हो गई हैं। परीक्षा को नकल विहीन और सुचारू रूप से संचालित करने के लिए प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।

Advertisment

सीसीटीवी से निगरानी और कंट्रोल रूम की व्यवस्था 

परीक्षा में किसी भी प्रकार की अनियमितता को रोकने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी रखी जाएगी। इसके अलावा, जिला मुख्यालय स्थित जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जहां से परीक्षा की संपूर्ण गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।

प्रशासनिक स्तर पर चाक-चौबंद व्यवस्था 

परीक्षा को नकल मुक्त और पारदर्शी बनाने के लिए प्रशासन ने 6 जोनल मजिस्ट्रेट, 17 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 152 स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेटों को तैनात किया है। ये अधिकारी परीक्षा के दौरान विभिन्न केंद्रों पर निगरानी रखेंगे और किसी भी अनियमितता की स्थिति में त्वरित कार्रवाई करेंगे।

नकल पर सख्ती, गठित की गई सचल टीमें 

बोर्ड परीक्षा में नकल की किसी भी संभावना को समाप्त करने के लिए प्रशासन ने 6 सचल दल (फ्लाइंग स्क्वायड) गठित किए हैं। ये टीमें अचानक विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करेंगी और यदि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाई जाती है तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment

आज हिंदी की परीक्षा आयोजित

आज पहली पाली में हाईस्कूल में हिंदी और दूसरी पाली में इंटर हिंदी की परीक्षा होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक है। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी।

छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के लिए विशेष दिशा-निर्देश 

परीक्षार्थियों को समय से परीक्षा केंद्र पहुंचने, अनुशासन बनाए रखने और परीक्षा नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, परीक्षा केंद्रों पर तैनात शिक्षकों एवं कर्मियों को निष्पक्ष और पारदर्शी परीक्षा कराने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें-Exam Stress Management Tips: परीक्षा के समय बच्चे तनाव को ऐसे कर सकते हैं कम, जानें एक्सपर्ट की राय

Advertisment
UP Board Exam 2025 UP Board High School and Intermediate Exams UP Board 10th class exams UP Board 12th class exams
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें