Advertisment

UP Board Exam 2026: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख बढ़ी, जानिए पूरी डिटेल्स

UP Board Exam 2026: यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब छात्र 1 सितंबर 2025 तक परीक्षा शुल्क जमा कर सकेंगे, साथ ही कक्षा 9वीं और 11वीं के लिए भी तिथि 10 सितंबर तक बढ़ाई गई है

author-image
Shaurya Verma
UP Board Exam 2026 exam form date 2026 submission extended till 1 septemeber hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • यूपी बोर्ड फॉर्म भरने की तारीख 1 सितंबर तक बढ़ी
  • 10वीं-12वीं परीक्षा शुल्क में ₹100 विलंब शुल्क लागू
  • छात्र विवरण सुधार की अंतिम तिथि 10 सितंबर 2025
Advertisment

रिपोर्ट - आलोक राय 

UP Board Exam 2026: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने UP Board Exam 2026 को लेकर एक अहम अपडेट जारी किया है। यूपी बोर्ड ने कक्षा 10वीं (हाईस्कूल) और 12वीं (इंटरमीडिएट) की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब छात्र 1 सितंबर 2025 तक परीक्षा शुल्क जमा कर सकेंगे।

UP Board Exam 2026 Latest Update:

यूपी बोर्ड (UPMSP) ने 2026 की बोर्ड परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन और फीस जमा करने की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया है।

कक्षा 9वीं और 11वीं में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 सितंबर 2025 तक बढ़ाई गई है।

Advertisment

संस्थागत छात्रों के लिए परीक्षा शुल्क जमा करने की पहली डेडलाइन 10 अगस्त 2025 थी, जिसके बाद ₹100 का विलंब शुल्क लगना शुरू हो गया था।

UP Board 2026 Exam Form: महत्वपूर्ण तिथियां (Revised Schedule)

प्रक्रियाअंतिम तिथि
परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि (10वीं/12वीं)1 सितंबर 2025
विलंब शुल्क के साथ विवरण अपलोड करने की अंतिम तिथि20 अगस्त 2025
विवरण जांचने की तिथि21 - 30 अगस्त 2025
छात्र विवरण में सुधार की तिथि1 - 10 सितंबर 2025
फोटो सूची व दस्तावेज भेजने की अंतिम तिथि30 सितंबर 2025

UP Board Exam Fees 2026: हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा शुल्क

UPMSP द्वारा जारी UP Board Exam Fees 2026 की सूची इस प्रकार है:

हाईस्कूल (Class 10th) परीक्षा शुल्क:

छात्र का प्रकारकुल शुल्क (₹)
संस्थागत छात्र₹500.75
व्यक्तिगत छात्र₹706.00
कोचिंग फिटनेस (व्यक्तिगत)₹306.00
अतिरिक्त विषय (प्रति विषय)₹206.00
Advertisment

इंटरमीडिएट (Class 12th) परीक्षा शुल्क:

छात्र का प्रकारकुल शुल्क (₹)
संस्थागत छात्र₹600.75
व्यक्तिगत छात्र₹806.00
कृषि/व्यावसायिक (व्यक्तिगत)₹806.00
अतिरिक्त विषय (प्रति विषय)₹206.00

नोट: 10 अगस्त 2025 के बाद ₹100 का विलंब शुल्क अलग से जोड़ा जाएगा।

छात्रों के विवरण में सुधार कैसे करें?

UP Board 2026 परीक्षा के लिए स्कूलों को 21 से 30 अगस्त के बीच छात्रों के विवरण की जांच करनी होगी। इसमें निम्नलिखित बिंदुओं को जांचा जाएगा:

छात्र का नाम

माता-पिता का नाम

जन्मतिथि

विषय चयन

फोटोग्राफ

अगर कोई त्रुटि पाई जाती है, तो 1 से 10 सितंबर के बीच प्रधानाचार्य के माध्यम से उसमें सुधार किया जा सकता है। इस अवधि में नए छात्रों का विवरण अपलोड नहीं किया जाएगा, केवल पुराने रिकॉर्ड में संशोधन की अनुमति होगी।

Advertisment

दस्तावेज और फोटो सूची की सबमिशन डेडलाइन

सभी मान्यता प्राप्त संस्थानों को अपने पंजीकृत छात्रों की फोटो लिस्ट और अन्य जरूरी दस्तावेजों की प्रति संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को भेजनी होगी। इसकी अंतिम तिथि 30 सितंबर 2025 तय की गई है।

UPMSP Official Website

सभी गतिविधियां यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर की जाएंगी। छात्र, अभिभावक और स्कूल प्रशासन से अनुरोध है कि समय-समय पर वेबसाइट पर अपडेट चेक करते रहें।

Online Gaming Ban Bill India: देश में सट्टेबाजी वाले ऑनलाइन गेम्स बैन करेगी मोदी सरकार, जानें क्या है वजह 

Online Gaming Ban Bill India 2025-real-money-gaming-illegal hindi news zxc

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट बैठक में ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 (Online Gaming Regulation Bill 2025) को मंजूरी दे दी गई है। इस बिल के तहत ऑनलाइन सट्टेबाजी (Online Betting Ban) को दंडनीय अपराध घोषित किया गया है, और पैसों से जुड़े गेमिंग ट्रांजैक्शन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

UP Board Exam 2026 UP Board Exam Fees 2026 UPMSP High School Exam Form 2026 UPMSP Intermediate Exam Form 2026 UP Board High School Inter Form Last Date UP Board Exam Form Last Date 2026 upmsp.edu.in 2026 registration
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें