Advertisment

Up Board Exam 2025: 10वीं की अंग्रेजी परीक्षा में नकल का मामले में 19 गिरफ्तार, 14 प्रिंसिपल के घर पर पेपर हल करते पकड़े

up board exam, up board, up news, uttar pradesh board, up board cheating, uttar pradesh student cheating

author-image
Bansal news
Up Board Exam 2025: 10वीं की अंग्रेजी परीक्षा में नकल का मामले में 19 गिरफ्तार, 14 प्रिंसिपल के घर पर पेपर हल करते पकड़े

हाइलाइट्स 

  • 10वीं की अंग्रेजी परीक्षा में नकल का मामले में 19 गिरफ्तार
  • प्रिंसिपल के आवास से 20 उत्तर पुस्तिकाएं बरामद
  • एसटीएफ ने कुल 19 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें से 14 सॉल्वर
Advertisment

Up Board Exam 2025: यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 12 मार्च तक आयोजित की जाएगी और सरकार ने सभी परीक्षाओं में निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए कड़ी निगरानी लागू की है। 10वीं और 12वीं कक्षा के 54 लाख से अधिक छात्र परीक्षा दे रहे हैं।

19 लोग गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स ने 10वीं की अंग्रेजी परीक्षा में नकल करने के आरोप में 19 लोगों को गिरफ्तार किया है। हरदोई जिले में एसटीएफ द्वारा की गई दो अलग-अलग छापेमारी में लोग पेपर हल करते पाए गए। शुक्रवार को सुबह की पाली (सुबह 8:30 से 11:45 बजे) में यूपी बोर्ड की 10वीं की अंग्रेजी परीक्षा हुई।

प्रधानाचार्य के घर से 14 पकड़े गए

सूचना मिलने पर जिला विद्यालय निरीक्षक बालमुकुंद प्रसाद के साथ स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने हरदोई जिले के कटियामऊ गांव में जगन्नाथ सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज में छापा मारा। उन्होंने 3-4 किलोमीटर दूर प्रिंसिपल के घर पर भी छापा मारा। उन्होंने पाया कि पांच पुरुष और नौ महिलाएं समेत 14 लोग उत्तर लिख रहे थे।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Murder in Gorakhpur: गोरखपुर में युवक की चाकू घोंपकर बर्बरता से हत्या, गेहूं के खेत में फेंक दी लाश, मचा हड़कंप

प्रिंसिपल के आवास से 20 उत्तर पुस्तिकाएं बरामद

एक स्कूल के प्रिंसिपल के आवास पर प्रश्नपत्र हल करते हुए पाए गए। एसटीएफ ने उनके पास से 20 उत्तर पुस्तिकाएं बरामद कीं। एसटीएफ ने दूसरी छापेमारी की दूसरी घटना में जिले के दलेल नगर इलाके में जय सुभाष महाबली इंटर कॉलेज के बाहर दो महिलाएं प्रश्नपत्र हल करती मिलीं।

एसटीएफ ने कुल 19 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें से 14 सॉल्वर

बता दें कि छापेमारी में केंद्र प्रभारी राम मिलन और परीक्षा प्रभारी मनीष सिंह के साथ एक शिक्षक को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। बालमुकुंद प्रसाद ने बताया कि दोनों गिरोह छात्रों की नकल कर परीक्षा दे रहे थे। उन्होंने कहा कि एसटीएफ ने कुल 19 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें से 14 सॉल्वर थे, उत्तर पुस्तिकाएं जब्त कर लीं गई हैं। जिन्हें बाद में सील कर दिया गया। बालमुकुंद प्रसाद ने कहा कि दोनों स्कूलों के केंद्र व्यवस्थापकों और स्टेटिक मजिस्ट्रेटों को बदला जाएगा।

Advertisment

Murder in Gorakhpur: गोरखपुर में युवक की चाकू घोंपकर बर्बरता से हत्या, गेहूं के खेत में फेंक दी लाश, मचा हड़कंप

Murder in Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र में चक्कू मार कर युवक की हत्या कर दी गई है, युवक की पहचान सत्यम (22) पुत्र राम निवास के रूप हुई है। युवक का शव खिरकिटा दुबे गांव के समीप गेंहू के खेत मे मिला है। युवक के शरीर पर चाकू से कई वार किए गए हैं। जिससे युवक की मौत हो गई। पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें

UP News up board UP Board Exam uttar pradesh board up board cheating uttar pradesh student cheating
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें