हाइलाइट्स
- कंपार्टमेंट परीक्षा के आवेदन की अंतिम तिथि 10 जून
- हाईस्कूल व इंटर में एक विषय में फेल छात्रों को मौका
- आवेदन upmsp.edu.in पर, फीस 256.50 से 306 रुपये
UP Board Compartment Exam 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) की हाईस्कूल इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट परीक्षा और इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 जून निर्धारित की गई है। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि इसके बाद किसी भी छात्र का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा और तिथि में कोई विस्तार नहीं किया जाएगा।
एक विषय में फेल छात्रों को मिलेगा दोबारा मौका
हाईस्कूल के छात्र जो किसी एक विषय में फेल हुए हैं, वे इंप्रूवमेंट परीक्षा में शामिल होकर पास होने का मौका पा सकते हैं। वहीं दो विषयों में फेल छात्रों को कंपार्टमेंट परीक्षा में केवल एक विषय के लिए आवेदन की सुविधा दी गई है। इसके लिए 256.50 रुपये का शुल्क तय किया गया है।
इंटरमीडिएट में विषयवार नियम
इंटरमीडिएट (कक्षा 12) के छात्रों के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा में आवेदन की शर्तें विषयवार तय की गई हैं। मानविकी, विज्ञान और वाणिज्य वर्ग के छात्र किसी एक विषय में, जबकि कृषि वर्ग के छात्र भाग-1 या भाग-2 में से किसी एक के लिए आवेदन कर सकते हैं। व्यावसायिक वर्ग के परीक्षार्थी ट्रेड विषय के एक प्रश्नपत्र में फेल होने की स्थिति में आवेदन के पात्र होंगे। इस परीक्षा का शुल्क 306 रुपये रखा गया है।
कैसे करें आवेदन
परीक्षार्थियों को आवेदन करने के लिए यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। इसके बाद चालान के माध्यम से शुल्क कोषागार में जमा करना होगा। चालान की मूल प्रति के साथ ऑनलाइन आवेदन की प्रिंटेड प्रति भी लगाकर विद्यालय/संबंधित कार्यालय में जमा करना अनिवार्य है। यह प्रक्रिया आवेदन की अंतिम तिथि के तीन दिनों के भीतर पूरी करनी होगी।
लिखित और प्रायोगिक परीक्षा दोनों में होगी भागीदारी
बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि हाईस्कूल और इंटर की कंपार्टमेंट परीक्षाओं में छात्रों को लिखित परीक्षा के साथ-साथ प्रायोगिक परीक्षा या प्रोजेक्ट कार्य में भी शामिल होना होगा। यदि किसी छात्र ने विषय के दोनों भागों में से एक में फेल होकर दूसरे में पास किया है, तो वह केवल फेल भाग की परीक्षा दे सकता है। हालांकि छात्र चाहें तो सहमति के आधार पर दोनों भागों की परीक्षा में भी शामिल हो सकते हैं।
Greater Noida Assault: पूर्वांचल हाइट्स में बवाल, महिला के फ्लैट में घुसकर विधायक की बेटी ने की मारपीट, रोडरेज पर बवाल
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के पूर्वांचल हाइट्स सोसाइटी में बीती रात एक मामूली रोडरेज की घटना ने अचानक तूल पकड़ लिया जब भाजपा की एक वर्तमान विधायक की बेटी तीन अन्य महिलाओं के साथ मिलकर एक परिवार के फ्लैट में जबरन घुस गईं और वहां रहने वाली महिला व उसकी दो बेटियों के साथ मारपीट की। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें