Advertisment

UP Board Exam 2025: 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं खत्म, कहीं गायब हुईं कांपियां, तो कहीं तोड़ी गई अलमारी

UP Board Exam 2025: कक्षा 10वीं और 12वीं की UP बोर्ड परीक्षा आज 12 मार्च को खत्म हो जाएंगी। बुधवार को 10वीं और 12वीं के छात्र कृषि रसायन शास्त्र (Agriculture Chemistry) का पेपर शाम की शिफ्ट में (दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक) देने जाएंगे। इस बार यूपी सरकार ने नकल के खिलाफ नकेल कसते हुए कई अहम फैसले लिए थे। जो काफी हद तक सफल रहे है।

author-image
Bansal news
UP Board Exam 2025: 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं खत्म, कहीं गायब हुईं कांपियां, तो कहीं तोड़ी गई अलमारी

(रिपोर्ट- अभय शर्मा- मेरठ 

WRITEN BY- शौर्य वर्मा)

हाइलाइट्स

  • बुधवार 12 मार्च को खत्म होंगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं
  • एग्जाम छोड़ने के मामले में आगरा के छात्र सबसे आगे
  • बोर्ड परीक्षा के पहले दिन 14 डमी उम्मीदवार पकड़े गए
Advertisment

UP Board Exam 2025: कक्षा 10वीं और 12वीं की UP बोर्ड परीक्षा आज 12 मार्च को खत्म हो जाएंगी। बुधवार को 10वीं और 12वीं के छात्र कृषि रसायन शास्त्र (Agriculture Chemistry) का पेपर शाम की शिफ्ट में (दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक) देने जाएंगे। इस बार यूपी सरकार ने नकल के खिलाफ नकेल कसते हुए कई अहम फैसले लिए थे। जो काफी हद तक सफल रहे है। 

वहीं UP बोर्ड की परीक्षाओं के दौरान कुछ ऐसे छात्र-छात्राएं भी थे जिन्होने एग्जाम सेंटर तक पहुंचने का कष्ट भी नहीं उठाया था। यूपी के मेरठ शहर में आने वाले 17 जिलों के एग्जाम सेंटर से अच्छी खासी संख्या में छात्र गायब रहे। साथ ही प्रदेश में ऐसे कई जिले और शहर सामने आए जहां नकल के मामले देखने को मिले हैं।     

यह भी पढ़ें: Dihuli Massacre: 44 साल पुराने दिहुली नरसंहार मामले में बड़ा फैसला, तीन दोषी करार, सजा का ऐलान बाकी

Advertisment
एग्जाम छोड़ने के मामले में आगरा के छात्र सबसे आगे

इस बार UP बोर्ड 2025 परीक्षा में रिकॉर्ड तोड़ छात्रों ने एग्जाम छोड़ा है। इस लिस्ट में सबसे आगे आगरा रहा, जिसके बाद अलीगढ़ और फिरोजाबाद के छात्रों ने सबसे ज्यादा UP बोर्ड परीक्षा से गायब रहे हैं। आगरा में कुल 5,274 छात्रों ने परीक्षा नहीं दी है। जिसमें से हाई स्कूल के 3,672 छात्र थे और परीक्षा छोड़ने के मामले छात्राएं (1,602) भी पीछे नहीं रही हैं। यहां पर कक्षा 12वीं  के कुल 13 रेगुलर छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी थी। 

हाइस्कूल में 2,672 छात्र थे जबकि 1,208 छात्राओं ने परीक्षा छोड़ी

अलीगढ़ जिले से UP बोर्ड परीक्षा 2025 न देने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 5,124 रही। इसमें 2663 छात्र और 2,461 छात्राओं ने हाईस्कूल की परीक्षा छोड़ी है। वहीं कक्षा 12 के 12 संस्थागत और 8 प्राइवेट छात्रों ने भी परीक्षा छोड़ दी फिरोजाबाद के 3 हजार 972 परीक्षार्थी ऐसे रहे जिन्होंने वर्ष 2025 की UP बोर्ड परीक्षा छोड़ने का कष्ट उठाया है। इनमें हाइस्कूल में 2,672 छात्र थे जबकि 1,208 छात्राओं ने परीक्षा छोड़ी है। वहीं इसी प्रकार कक्षा 12वीं में फिरोजाबाद जिले में 10 छात्र  और 2 छात्राओं ने भी बोर्ड परीक्षा छोड़ी है। 

5 लाख से भी ज्यादा परिक्षार्थियों ने दी परीक्षा 

सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल के मेरठ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय सचिव कमलेश कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल में चार क्षेत्रीय कार्यालय हैं। मेरठ के क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत वेस्ट यूपी के 17 जिले आते हैं। UP बोर्ड 2025 की परीक्षाओं में हाईस्कूल के लगभग 5 लाख 26 हजार बच्चों को परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड मिले थे। जबकि इंटरमीडिएट में परिक्षार्थियों की संख्या लगभग 5 लाख 25 हजार थी। 

Advertisment
नहीं रुके नकल के मामले 

बीते तीन मार्च को पेपर के दौरान प्रशासन को जानकारी मिली कि यहां पर नकल कराया जा रहा है। मामला उत्तर प्रदेश के औरैया के सिद्धार्थ इंटर कॉलेज का है। यहां गणित और जीव विज्ञान का पेपर चल रहा था। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची जोनल मजिस्ट्रेट-एसडीएम गरिमा सोनकिया, स्टैटिक्स मजिस्ट्रेट ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया‌। इस दौरान लिपिक कुलदीप कुमार रजिस्टर से नकल कराते हुए मिला था। इंटर की क्लास में नकल का यह मामला सामने आने के बाद एसडीएम छात्र की उत्तर पुस्तिका को अपने कब्जे में ले ली थी।

यह भी पढ़ें: Sambhal Jama Masjid: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने संभल की जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई की दी इजाजत, एएसआई को दिए निर्देश

गलत तरीके से नकल के नौ

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 24 फरवरी, 2025 को यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के दौरान गलत तरीके से नकल के नौ मामले और 14 डमी उम्मीदवारों का पता लगाया। परीक्षा के पहले दिन धोखाधड़ी के कई मामले सामने आए। कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा की पहली शिफ्ट के दौरान, फर्रुखाबाद जिले में छह छात्र नकल करते पाए गए थे। वहीं प्रतापगढ़ जिले में एक छात्र पकड़ा गया। कक्षा 12 की परीक्षा की दूसरी शिफ्ट में, बिजनौर में एक और मिर्जापुर जिलों में एक छात्र पकड़ा गया।

Advertisment

यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले दिन 14 डमी उम्मीदवार पकड़े गए। ये नकल करने वाले अलग-अलग जिलों में पाए गए, जैसे कि फर्रुखाबाद, जहां छह मामले सामने आए, और गाजीपुर में चार मामले सामने आए। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, कन्नौज, जौनपुर, फिरोजाबाद और प्रतापगढ़ जिलों से भी मामले सामने आए।

 UP Free LPG Gas Cylinder:  होली पर योगी सरकार का बड़ा तोहफा, 1.86 करोड़ परिवारों को मिलेंगे मुफ्त गैस सिलेंडर

 UP Free LPG Gas Cylinder: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने होली के अवसर पर प्रदेश के 1.86 करोड़ परिवारों को मुफ्त गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के लोकभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में इस योजना का शुभारंभ किया।पढ़ने के लिए क्लिक यहां क्लिक करें 

up board UP Board Exam up board 10th exam 2025 up board 12th exam up board fake student UP Board Exam 2025 news UP Board Exam mass absenteeism around Two lakh students skipped exam UP
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें