/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/QKZ8shyC-image-889x559-36.webp)
हाइलाइट्स
- (UP Board) ने आज 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए
- प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश एवं जिला स्तर के सभी टॉपर्स का सम्मान किया जाएगा
- मेधा, मेहनत एवं अनुशासन का प्रतिफल
UP Board Topper Prize: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) ने आज 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए एक बड़ा ऐलान किया। सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश और जिला स्तर के सभी टॉपर्स को सरकार की ओर से सम्मानित किया जाएगा।
मेहनत और अनुशासन का है यह परिणाम
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट लिखकर कहा, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई! यह उपलब्धि आप सभी की मेधा, मेहनत एवं अनुशासन का प्रतिफल है। जीवन की हर परीक्षा में आपके परिश्रम को प्रतिष्ठा मिले, सफलता आपकी स्थायी साथी बने, यही शुभकामना है।"
यह भी पढ़ें: UP Board 12th Result 2025 Topper: क्या रही यूपी बोर्ड 12वीं टॉपर महक जायसवाल की स्ट्रैटेजी, इतने घंटे करती थीं पढ़ाई
फेल हुए छात्रों के लिए सीएम का संदेश
उन्होंने आगे कहा कि "प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश एवं जिला स्तर के सभी टॉपर्स का सम्मान किया जाएगा।" फेल हुए छात्रों के लिए सीएम का संदेश: "हार नहीं, नए प्रयास का मौका, जो छात्र इस बार परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए हैं, उन्हें प्रोत्साहित करते हुए सीएम योगी ने लिखा, "विद्यार्थियों! विफलता निराशा का आधार नहीं होना चाहिए, यह आत्म-मूल्यांकन का एक अवसर देती है। निराश न हों, फिर से प्रयास करें। सफलता आपकी राह देख रही है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं एवं 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई!
आप सभी ने अपने अथक परिश्रम, अनुशासन और दृढ निश्चय से यह सफलता प्राप्त की है। यह उपलब्धि आपके अभिभावक एवं गुरुजनों को…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 25, 2025
यह भी पढ़ें: UP Teachers Salary Hike: यूपी के शिक्षकों को बड़ी राहत, सैलरी में हुई भारी बढ़ोतरी, मानदेय 20,000 रुपये तक
शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कई कदम उठाए
यूपी सरकार ने पिछले कुछ वर्षों में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कई कदम उठाए हैं, जिनमें डिजिटल क्लासरूम, निशुल्क पाठ्यपुस्तक योजना और मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन शामिल हैं। इस बार टॉपर्स को सम्मानित करने का निर्णय भी छात्रों को और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित करेगा।
UP Board 10th Result 2025 Topper: कौन हैं यश प्रताप सिंह? 97.83 प्रतिशत अंक के साथ किया हाई स्कूल में किया टॉप
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/New-Project-2025-04-25T140027.227.webp)
15 साल के यश प्रताप सिंह ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) कक्षा 10वीं में टॉप किया है। उन्होंने 97.83 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। यश स्व. श्रीमति रसकेंद्री देवी इंटर कॉलेज, उमरी (जालौन) के स्टूडेंट हैं। पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें