UP Board 10th 12th Result 2024 LIVE: बोर्ड परीक्षाएं खत्म होते ही रिजल्ट का काउंटडाउन शुरू हो जाता है। बिहार बोर्ड रिजल्ट मार्च में जारी हो गया था। झारखंड बोर्ड व पंजाब बोर्ड ने भी मैट्रिक रिजल्ट 2024 जारी कर दिया है। बता दें कि UP Board का रिजल्ट भी आ गया है।
10 वीं में 89.5% बच्चे पास हुए जबकि 12 वीं में 86.5% बच्चों ने सफलता पाईं।
अब UP Board Exam दे चुके स्टूडेंट्स अपने Result पर अपडेट का इंतजार कर रहे थे । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Secondary Education Council) ने आज हाईस्कूल (High School) और इंटरमीडिएट रिजल्ट (Intermediate Result) 2024 जारी कर दिया है।
ये हैं यूपी बोर्ड के टॉपर
UP Board Result 2024 Live : हाईस्कूल और इंटर के दोनों टॉपर सीता बल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज , महमूदाबाद , सीतापुर के हैं। हाईस्कूल में सीतापुर की ही प्राची निगम ने टॉप किया है। वहीं इंटर में इसी स्कूल के शुभम ने टॉप किया है।
यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट में भी लड़कियों आगे रहीं
UP Board Result 2024 Live : यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट में 77.78 प्रतिशत बालक और 88.4 2 फीसदी बालिका पास हुईं। इस तरह इंटर में भी लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से अच्छा रहा।
रोल नंबर (Roll Number) की होगी आवश्यकता
यूपी बोर्ड 10th, 12th रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर (Roll Number) की आवश्यकता होगी। इसलिए स्टूडेंट्स रिजल्ट चेक करने के लिए अपना रोल नंबर लिखकर रख लें।
10वीं 12वीं रिजल्ट से पहले यूपी बोर्ड की अपील
ठगी की घटनाओं (fraud incidents) के प्रति जनसामान्य को सचेत करते हुए UP Board ने परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों से अपील की थी कि साइबर ठगों (cyber thugs) के फोन कॉल का संज्ञान न लें और प्रलोभन में न आएं।
इस प्रकार के फोन कॉल आने पर उसकी सूचना तत्काल अपने जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक (District School Inspector) को दें।
यूपी बोर्ड रिजल्ट वेबसाइट लिस्ट
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने यूपी बोर्ड रिजल्ट (up board result) जारी कर दिया है। इन रिजल्ट्स को देखने के लिए ये हैं आधिकारिक वेबसाइट्स (official websites)
upmsp.edu. in
results.upmsp.edu. in
upresults.nic.in
55 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स का इंतजार खतम
इस साल 55 लाख से ज्यादा Students ने UP Board परीक्षा दी थी। UP Board 10वीं, 12वीं परीक्षा 22 फरवरी से 09 मार्च, 2024 के बीच हुई थी।
यूपी बोर्ड मैट्रिक परीक्षा (up board matric exam) के लिए 29,47,311 स्टूडेंट्स ने Registration करवाया था।
वहीं, 25,77,997 स्टूडेंट्स UP Board Intermediate Exam के लिए रजिस्टर्ड थे। शिक्षकों ने 3 करोड़ से ज्यादा कॉपियों का मूल्यांकन (evaluation of copies) कार्य रिकॉर्ड समय में पूरा कर लिया है।
UP board result 2024 से जुड़े अपडेट्स https://results.upmsp.edu.in/ और upresults.nic. in पर चेक करते रहें।