Advertisment

BJP Minister AK Sharma: जनता ने कहा कि 3 घंटे से बिजली नहीं आई, उर्जा मंत्री ने बिजली के बदले लगवाए जय श्री राम के नारे

BJP Minister AK Sharma: उत्तर प्रदेश सरकार के उर्जा मंत्री (UP Energy Minister AK Sharma) एके शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें लोग उन्हें कह रहे हैं कि मंत्री जी 3 घंटे से अधिक हो गए हैं हमारे वहां बिजली नहीं आ रही

author-image
anurag dubey
BJP Minister AK Sharma: जनता ने कहा कि 3 घंटे से बिजली नहीं आई, उर्जा मंत्री ने बिजली के बदले लगवाए जय श्री राम के नारे

रिपोर्ट- आलोक राय, लखनऊ

हाइलाइट्स 

  • मंत्री जी यहां 24 घंटे में सिर्फ 3 घंटे लाइट आती है,
  • उर्जा मंत्री ने लोगों को कहा है, जय -जय श्री राम बोलो
  • वीडियो ऊर्जा व नगर विकास मंत्री एके शर्मा का है
Advertisment

BJP Minister AK Sharma: उत्तर प्रदेश सरकार के उर्जा मंत्री (UP Energy Minister AK Sharma) एके शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें लोग उन्हें कह रहे हैं कि मंत्री जी 3 घंटे से अधिक हो गए हैं हमारे वहां बिजली नहीं आ रही है तो उर्जा मंत्री ने लोगों को कहा है, जय -जय श्री राम बोलो, अब सवाल यह है मंत्री जी ने जो लोगों से नारे लगवाए हैं क्या उससे लोगों की समस्या का निवारण हो जाएगा। 
सोशल मीडिया पर वायरल यह है वीडियो ऊर्जा व नगर विकास मंत्री एके शर्मा का (Minister ak sharma video viral) है, एके शर्मा ने लोगों के सामने अपने दोनों हाथ खड़े किए और जय श्री राम , जय बजरंग बली का नारा (ak sharma chant Jai Shri Ram) लगाने लगे जिस पर लोगों ने भी जयकारा लगाया। इसके बाद मंत्री अपनी गाड़ी में बैठकर निकल गए। गुरूवार 10 जुलाई को ऊर्जा मंत्री सुल्तानपुर (ak sharma chant Jai Shri Ram, sultanpur) जिले से गुजर रहे थे।यहां उनके काफिले को व्यापारियों के ग्रुप ने स्वागत के लिए रोक लिया। गाड़ी से उतरते ही मंत्री का स्वागत होने लगा तभी लोगों ने कहा कि मंत्री जी यहां 24 घंटे में सिर्फ 3 घंटे लाइट आती है,अब आप ही कुछ करिये।

— Yash Sharma 🇮🇳🚩 (@Yashsharmafit) July 11, 2025

ऊर्जा मंत्री के सामने ऑन कैमरा पब्लिक ने कहा- सर, बिजली नहीं आ रही है। बहुत परेशान हैं। 24 घंटे में बस 3 घंटे ही बिजली आती है। अधिकारी सुन नहीं रहे है। व्यापारियों के ग्रुप से उठी इस आवाज के बाद मंत्री जी ने दोनों हाथ जोड़कर जवाब दिया- ठीक है, ठीक है, देखते हैं,  फिर दोनों उठाकर बोले जय श्री राम-जय हनुमान और धीरे से गाड़ी में बैठकर निकल गए। इस मामले पर एक तरफ जहां विपक्षी दलों ने मंत्री पर निशाना साधा वहीं दूसरी तरफ मंत्री भी विपक्ष पर सवाल उठाते हुए सफाई दे रहे हैं। बहरहाल इस समस्या का समाधान कब होगा ये जरूर देखने वाली बात होगी।

वायरल वीडियो Arvind Kumar Sharma एके शर्मा UP Energy Minister AK Sharma Minister ak sharma video viral public Complaint power cuts up power cuts problem ak sharma chant Jai Shri Ram sultanpur ak sharma ऊर्जा मंत्री एके शर्मा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें