Advertisment

Bijnor News: बिजनौर में दो समुदाय के बीच झड़प, BJP नेता पर हुआ जानलेवा हमला, शिवसेना- नेता भी नहीं सुरक्षित?

Uttar Pradesh Bijnor BJP Leader Robin Chaudhary Vs Shiv Sena Dispute बिजनौर में बीजेपी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रॉबिन चौधरी के साथ हुए विवाद और मारपीट का मामला अब राजनीतिक रंग ले चुका है।

author-image
UP Bureau
UP BJP VS Shiv Sena Bijnor Leader Robin Chaudhary case zxc

हाइलाइट्स

  • रॉबिन चौधरी से मारपीट पर सियासी बवाल
  • खालिद-अब्दुल्ला को गिरफ्तारी के बाद मिली जमानत
  • शिवसेना ने मांगी गैंगस्टर एक्ट व बुलडोजर कार्रवाई
Advertisment

रिपोर्ट- प्रदीप कौशिक

BJP Leader Robin Chaudhary Attack: बिजनौर में बीजेपी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रॉबिन चौधरी के साथ हुए विवाद और मारपीट का मामला अब राजनीतिक रंग ले चुका है। चार दिन पहले BIC इंटर कॉलेज के पास कार पीछे करने को लेकर खालिद नामक व्यक्ति और रॉबिन चौधरी के बीच कहासुनी हो गई थी, जो जल्द ही हिंसक झड़प में बदल गई। आरोप है कि खालिद और उसके साथियों ने न सिर्फ रॉबिन चौधरी को जान से मारने की कोशिश की, बल्कि उनके ड्राइवर को भी गंभीर रूप से पीटा।

आरोपियों को मिली जमानत

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली शहर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने खालिद और उसके बेटे अब्दुल्ला को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन कुछ ही घंटों में कोर्ट से दोनों को जमानत मिल गई। इस पर बीजेपी कार्यकर्ताओं में गहरा रोष फैल गया।

संजीव बालियान ने ली जानकारी

पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने रॉबिन चौधरी के आवास पर पहुंचकर उनका हालचाल लिया और समर्थन जताया। वहीं, शिवसेना ने इस घटना को गंभीर बताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन प्रशासन को सौंपा, जिसमें उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए।

Advertisment

गैंगस्टर एक्ट और बुलडोजर कार्रवाई

ज्ञापन में शिवसेना ने मांग की कि आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाए और उनके अवैध मकानों व संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया जाए। इसके साथ ही, उन्होंने रॉबिन चौधरी को तत्काल सुरक्षा देने और बिजनौर के पुलिस अधीक्षक को हटाने की मांग भी की।

जब नेता असुरक्षित हैं, तो आम जनता का क्या?

शिवसेना का कहना है कि जब सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जनता की सुरक्षा को लेकर सवाल उठते हैं। अब सभी की नजर प्रशासन की अगली कार्रवाई पर टिकी है। 

Dr Haridutt Nemi stay order: कानपुर CMO की कुर्सी पर घमासान! कोर्ट स्टे के बाद नेमी ने संभाला कार्यभार, विरोध में उदयनाथ 

Advertisment

Allahabad HighCourt Kanpur CMO suspension stay order Dr haridutt nemi bane kanpur CMO zxc (1)

कानपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) के पद को लेकर बुधवार को जबरदस्त प्रशासनिक खींचतान और हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। विवादों में घिरे डॉ. हरिदत्त नेमी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट से निलंबन पर स्टे आदेश मिलने के बाद दोबारा सीएमओ कार्यालय पहुंचकर कार्यभार संभाल लिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Uttar Pradesh UP News bjp vs shiv sena 'bijnor' Bijnior News Shiv Sena Bijnor Leader Robin Chaudhary case UP BJP Shiv Sena UP BJP VS Shiv Sena Bijnor Leader Robin Chaudhary case BJP Leader Robin Chaudhary Attack News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें