रिपोर्ट- अभिषेक सिंह
हाइलाइट्स
- बीजेपी ने अजगरा में ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ जागरूकता अभियान।
- त्रिभुवन राम ने 2032 तक एक साथ चुनाव कराने की वकालत।
- विपक्षी दलों पर बीजेपी का आरोप, निजी स्वार्थ के कारण विरोध।
One Nation One Election Campaign: उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्तिथ अजगरा विधानसभा में वर्तमान समय में केंद्र सरकार के विचाराधीन प्रस्ताव ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ के तहत भारतीय जनता पार्टी ने इसके लिए जन जागरूकता अभियान शुरू कर दिया है। इस अभियान के तहत बीजेपी विधायक, एमएलसी और जिला अध्यक्ष की ओर से अजगरा विधानसभा क्षेत्र में एक बड़ा प्रबुद्ध समागम आयोजित किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में स्थानीय युवा और महिलाएं उपस्थित रहीं।
2032 तक एक राष्ट्र, एक चुनाव की वकालत
इस प्रबुद्ध समागम में मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए अजगरा विधानसभा के बीजेपी विधायक त्रिभुवन राम ने ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ के लाभों पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि 2032 तक देश में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों को एक साथ कराया जाना चाहिए। उनका कहना था कि इससे देश की बड़ी पूंजी, समय और संसाधनों की बचत होगी और चुनावों में अधिकारी और कर्मचारियों की व्यस्तता भी कम हो जाएगी। साथ ही, यह कदम देश को एक विकासशील से विकसित राष्ट्र की ओर अग्रसर करेगा।
विपक्षी दलों का विरोध और बीजेपी का पक्ष
बीजेपी जिला अध्यक्ष और एमएलसी ने भी समागम में अपनी बात रखते हुए कहा कि ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ देश के विकास के लिए आवश्यक कदम है। लेकिन विपक्षी दल इस प्रस्ताव का विरोध सिर्फ निजी स्वार्थ के कारण कर रहे हैं। उनका आरोप है कि विपक्षी दल केवल अपने परिवार और व्यक्तिगत लाभ के लिए इसे विरोध कर रहे हैं। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। भारत जल्द ही विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर एक ‘विश्व गुरु’ के रूप में उभरने वाला है।
क्या है ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ का प्रस्ताव?
‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ एक प्रस्ताव है जिसे भारत सरकार ने विचाराधीन रखा है। इसके अंतर्गत सभी चुनावों को एक साथ आयोजित करने का उद्देश्य चुनावों की लागत में कटौती करना है। इसके तहत लोकसभा और सभी राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराए जाने की योजना है। यह विधेयक 17 दिसंबर 2024 को भारतीय संसद की लोकसभा में पेश किया गया था और इस पर अभी विचार-विमर्श जारी है।
UP Roadways Revenue: वाराणसी परिक्षेत्र में रोडवेज की कमाई में जबरदस्त उछाल, 32 करोड़ रुपए से ज्यादा की बढ़ोतरी
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) की सुदृढ़ व्यवस्था और यात्रियों को बेहतर सेवाएं देने के कारण वाराणसी परिक्षेत्र में रोडवेज की आय में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वित्तीय वर्ष 2023-24 की तुलना में वर्ष 2024-25 में रोडवेज को 32 करोड़ रुपए से ज्यादा की हुई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें