Advertisment

BJP MLA and SDM: बांदा में ओवरलोड ट्रकों को छुड़ाने पहुंचे BJP MLA की SDM से झड़प, थप्पड़ मारने का आरोप लगाया, FIR दर्ज

bjp mla prakash dwivedi slaps sdm amit shukla: बांदा में भाजपा विधायक प्रकाश द्विवेदी पर ओवरलोड ट्रकों को छुड़ाने के दौरान एसडीएम से मारपीट और पुलिसकर्मियों से हाथापाई का आरोप लगा है।

author-image
Shaurya Verma
UP BJP MLA SDM Slap Case Prakash Shukla Banda News zxc

हाइलाइट्स

  • बांदा में BJP विधायक पर SDM से मारपीट का आरोप
  • ओवरलोड ट्रकों को छुड़ाने को लेकर हुआ विवाद
  • एसडीएम ड्राइवर पर हमले की FIR, जांच जारी
Advertisment

BJP MLA and SDM Slap Case: उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद में सोमवार रात भाजपा विधायक प्रकाश द्विवेदी और SDM अमुत शुक्ला के बीच मारपीट से हड़कंप मच गया। भाजपा विधायक कथित रूप से दो ओवरलोड मौरंग लदे ट्रकों को छुड़ाने के लिए पहुंचे थे जहां उनकी झड़प SDM से हो गई। SDM ने आरोप लगाया है कि विधायक ने उन्हें थप्पड़ जड़े और पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई व धक्का-मुक्की की थी।

घटनाक्रम का पूरा विवरण

एसडीएम और सीओ नरैनी ने खुरहंद पुलिस चौकी के पास करीब रात साढ़े 10:30 बजे दो मौरंग से लदे ओवरलोड ट्रक को दस्तावेज न होने के कारण सीज कर दिया था। ये दोनों ट्रक एक निर्माणाधीन मंदिर के बाहर मौरंग उतार रहे थे। जब इसकी जानकारी विधायक को मिली, तो उन्होंने पहले SDM को फोन किया, लेकिन फोन नहीं उठने पर वह खुद तीन-चार गाड़ियों के काफिले के साथ मौके पर पहुंच गए।

इस पर विधायक और एसडीएम के बीच काफी तीखी बहस हुई। बहस के दैरान विधायक के साथियों ने SDM को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद विधायक खुरहंड पुलिस चौकी पहुंचे और वहां ट्रकों की चाबी मांगने लगे। जब चौकी इंचार्ज ने चाबी देने से इनकार किया, तो विधायक और उनके समर्थकों ने गाली-गलौज और धक्का-मुक्की की।

Advertisment

SDM के ड्राइवर पर हमला, FIR दर्ज

SDM के ड्राइवर कामता प्रसाद मिश्रा ने तहरीर दर्ज कराई जिसमें लिखा था कि, 'विधायक के समर्थकों ने लाठी-डंडों से गाड़ी को पलटाने की कोशिश की, ड्राइवर को जैक की रॉड से मारा गया और साथ ही कॉलर पकड़कर जमीन पर गिरा दिया गया। दर्ज की गई FIR में विधायक का नाम नहीं है लेकिन 4 नामजद और 25-30 अज्ञात लोगों पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

विधायक का पक्ष

विधायक प्रकाश द्विवेदी ने अपनी सफाई में कहा कि उन्होंने SDM को कई बार फोन किया, लेकिन जवाब नहीं मिला। वह ट्रकों की जानकारी लेने गए थे और उनका कहना है कि पुलिसकर्मी नशे में थे और उन्होंने अभद्रता की। विधायक ने डीएम को मामले की जानकारी देने की बात भी कही।

उन्होंने यह भी कहा कि, "यदि अधिकारी निर्दोषों को मारेंगे तो मार खाएंगे, गाली देंगे तो गाली खाएंगे। गुंडई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।"

Advertisment

प्रशासन की प्रतिक्रिया

अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि सीओ नरैनी इस पूरे प्रकरण की जांच कर रहे हैं। SDM के चालक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Chandrashekhar azad controversy: नगीना सांसद चंद्रशेखर के खिलाफ महिला आयोग में शिकायत, रोहिणी ने शुरू की कानूनी लड़ाई

Advertisment

नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद और डॉ. रोहिणी घावरी मामले में सांसद चंद्रशेखर आजाद की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इंदौर की रहने वाली पीएचडी स्कॉलर डॉ. रोहिणी घावरी ने चंद्रशेखर के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। डॉ. रोहिणी ने आरोप लगाया है कि न सिर्फ उनका, बल्कि कई अन्य लड़कियों का भी शोषण किया है।  पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

UP News UP Samachar banda news BJP MLA and SDM Slap Case: Bjp mla and sdm banda bjp mla prakash dwived bjp mla prakash dwivedi slaps sdm amit shukla illegal mining case BJP MLA SDM Slap Case Prakash Shukla
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें