रिपोर्ट- आलोक राय, लखनऊ
हाइलाइट्स
- आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियां तेज़
- टिकट वितरण से पहले नेताओं का आकलन
- अब तीसरी बार हैट्रिक लगाने की तैयारी में बीजेपी
UP BJP MLA Survey 2025: उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियां तेज़ कर दी हैं। पार्टी अब अपने मौजूदा विधायकों की कार्यप्रणाली का ऑडिट करवाने जा रही है। इस सर्वे और ऑडिट का मकसद है कि टिकट वितरण से पहले यह आकलन किया जा सके कि किस विधायक का प्रदर्शन जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरा है और किसे बदला जाना चाहिए।
क्यों हो रहा है ऑडिट?
- 2022 और 2017 में लगातार दो बार सत्ता में आने के बाद बीजेपी अब तीसरी बार हैट्रिक लगाने की तैयारी में है।
- पार्टी नेतृत्व किसी भी तरह की जन असंतोष या कमजोर परफॉर्मेंस को नजरअंदाज नहीं करना चाहता।
- हर विधायक की लोकप्रियता, क्षेत्रीय कार्य, जनता से जुड़ाव और पार्टी के प्रति निष्ठा जैसे बिंदुओं पर गहन मूल्यांकन किया जाएगा।
सर्वे की जिम्मेदारी सरकार को
विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, विधायकों के ऑडिट की जिम्मेदारी सरकार को सौंपी गई है, जो एक व्यापक सर्वेक्षण और डाटा एनालिसिस के माध्यम से यह रिपोर्ट तैयार करेगी। इसमें जनप्रतिनिधियों की स्थानीय विकास योजनाओं की प्रगति, जनसंपर्क, शिकायतों के समाधान, और संगठनात्मक सक्रियता को आधार बनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें:UP Electricity Tariff Hike: यूपी में बिजली महंगी होने के आसार, UPPCL ने मांगी 25% से अधिक दरों में बढ़ोतरी
टिकट वितरण में उपयोग
पार्टी सूत्रों का कहना है कि यह सर्वे टिकट वितरण के समय प्रमुख आधार बनेगा। जिन विधायकों की रिपोर्ट कमजोर पाए जाएगी, उनके स्थान पर नई और जनप्रिय चेहरों को मौका दिया जा सकता है।
Sambhal Jama Masjid: संभल जामा मस्जिद सर्वे विवाद, हाईकोर्ट सुनाएगा बड़ा फैसला, टिकी हैं देशभर की निगाहें
संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे सर्वे विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट की अहम सुनवाई होनी है। कोर्ट यह तय करेगा कि क्या जिला अदालत में मस्जिद का सर्वेक्षण आगे बढ़ेगा या नहीं। इस फैसले पर न सिर्फ संभल बल्कि पूरे देश की नजरें टिकी हुई हैं। पढ़ने के लिए क्लिक करें