रिपोर्ट- गिरजेश प्रताप सिंह, अंबेडकर नगर
हाइलाइट्स
- भाजपा महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष के साथ अभद्रता
- सही जनकारी किसी को नही दी जा रही थी
- जीप में बैठकर घण्टो इधर उधर घुमाया
UP BJP Jila Adhyaksh: अंबेडकरनगर में भाजपा महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष रिंकल सिंह पुलिस के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा पूरे दिन जारी रहा महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष रिंकल सिंह अपने पति के ऊपर हमला करने वाले आरोपियों के विरुद्ध गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने पर धरने पर बैठ गई तो पुलिस ने महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष रिंकल सिंह को जबरन महिला एसओ के जीप में बैठकर घण्टो इधर उधर घुमाया उनको कहा ले जाया गया इसकी सही जनकारी किसी को नही दी जा रही थी।
देर शाम रिंकल सिंह की तबीयत खराब हो गई
जबकि उनके पति भाजपा नेता संजय सिंह को थाने में बैठा लिया गया बाद में जब भाजपा के विधायक धर्मराज निषाद और किछौछा नगर पंचायत के अध्यक्ष ओमकार गुप्ता थाने पर पहुंचे तब जाकर के संजय सिंह को छोड़ा गया। इधर देर शाम रिंकल सिंह की तबीयत खराब हो गई तो उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा रिंकल सिंह का आरोप है कि चार दिन पूर्व उनके गांव में कुछ दबंग किस्म के लोग सार्वजनिक तालाब जिसमें गांव का पानी जाता है उसमें मेढ़ा बनवा रहे थे विरोध करने पर गाली गलौज किया और उनके पति संजय सिंह को लाठी डंडों से पीटा काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की साथ ही थाने के दरोगा सुधीर त्रिपाठी विपक्षी को गिरफ्तार करने के बजाय उसके घर बैठकर चाय पानी करते रहे।
यह भी पढ़ें: UP Farmers Income: किसानों की आय बढ़ाने की दिशा योगी सरकार ने उठाया बड़ा कदम, यूपी सरकार और NDDB के बीच MOU साइन
थाने आया था तो यह लोग पहुंचकर मारपीट
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जब रिंकल सिंह अपने पति के साथ धरने पर बैठी तो सीओ भीटी थाने पहुंचे और रिंकल सिंह को महिला एसओ की गाड़ी से भीटी भेज दिया जबकि संजय सिंह को थाने में बैठा लिया, एक ऑडियो भी वायरल हुआ है जिसमें सीईओ कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि अगले पक्ष से भी तहरी ले लो की वह थाने आया था तो यह लोग पहुंचकर मारपीट पर आमादा हो गए साथ ही धरना देने का मुकदमा दर्ज करने की बात भी कही। रिंकल सिंह ने कहा कि उन्हें ही बार बार जेल भेजे जाने की धमकी दी जा रही थी। उनकी मांग है कि सीईओ को वहां से हटाया जाए और आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए,, पूरे मामले में भाजपा के पड़े पदाधिकारियो और जिला अध्यक्ष की चुप्पी चर्चा का विषय बना हुआ है पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं । अब देखना यह है कि पुलिस अधीक्षक द्वारा इस मामले में क्या कार्रवाई की जाती है।
Kanpur Murder Case: कानपुर में दिल दहलाने वाली वारदात,बेटे ने मां की हत्या कर शव को बेड में छिपाया
Kanpur Murder Case: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया है। रावतपुर थाना क्षेत्र में एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां पर धारदार हथियार से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। गंभीर रूप से घायल होने के बाद मां बेहोश हो गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें