Advertisment

Up News: यूपी भाजपा में जिलाध्यक्षों के चुनाव को लेकर सवाल, लखनऊ से दिल्ली पहुंचीं शिकायतें

Up News: उत्तर प्रदेश भाजपा में जिलाध्यक्षों के चुनाव को लेकर नई सूची जारी होने से पहले ही विवाद खड़ा हो गया है। पार्टी के भीतर ही कई नेताओं ने जिलाध्यक्षों के चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं और शिकायतें लखनऊ से दिल्ली तक पहुंच गई हैं।

author-image
Bansal news
Up News: यूपी भाजपा में जिलाध्यक्षों के चुनाव को लेकर सवाल, लखनऊ से दिल्ली पहुंचीं शिकायतें

Up News: उत्तर प्रदेश भाजपा में जिलाध्यक्षों के चुनाव को लेकर नई सूची जारी होने से पहले ही विवाद खड़ा हो गया है। पार्टी के भीतर ही कई नेताओं ने जिलाध्यक्षों के चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं और शिकायतें लखनऊ से दिल्ली तक पहुंच गई हैं।

Advertisment
पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं में असंतोष

सूत्रों के मुताबिक, कुछ जिलों में जिलाध्यक्ष पद के लिए चयनित नेताओं को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं में असंतोष है। उनका आरोप है कि चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता का अभाव है और पदों पर वफादारी के आधार पर नियुक्तियां की गई हैं। इसके अलावा, कुछ जिलों में दो या दो से अधिक दावेदारों के बीच हो रही प्रतिस्पर्धा ने भी स्थिति को और जटिल बना दिया है।

यह भी पढ़ें: Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश का पहला,देश का दूसरा, दुनिया का चौथा वानिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर में होगा स्थापित

वरिष्ठ नेता दिल्ली में पार्टी हाईकमान से मिले

शिकायतों के बाद पार्टी के कई वरिष्ठ नेता दिल्ली में पार्टी हाईकमान से मिले और मामले को सुलझाने की मांग की है। उनका कहना है कि जिलाध्यक्षों के चयन में स्थानीय कार्यकर्ताओं और नेताओं की राय को नजरअंदाज किया गया है, जिससे पार्टी की एकता को खतरा हो सकता है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: UPPSC Bharti 2025: यूपी में फूड सेफ्टी और रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर पदों पर आवेदन शुरू, जानें आवेदन प्रक्रिया और अन्य डिटेल्स

कुछ दिनों में जिलाध्यक्षों की सूची जारी की जा सकती है

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के पास इन शिकायतों की जानकारी पहुंच चुकी है और उन्होंने मामले की जांच का आश्वासन दिया है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि आगामी कुछ दिनों में जिलाध्यक्षों की सूची जारी की जा सकती है, लेकिन इससे पहले शिकायतों का निवारण जरूरी है। सूत्रों का कहना है कि काशी, कानपुर, गोरक्ष, पश्चिम और अवध क्षेत्र में कई जिलों से तो नेताओं की सिफारिश पर काडर के बजाय दूसरे दलों से आए लोगों के भी नाम शामिल किए जाने की शिकायतें मिली हैं।

yogi adityanath UP BJP Latest Lucknow News in Hindi Lucknow Hindi Samachar Lucknow News in Hindi BHUPENDRA CHAUDHARY election of bjp district president
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें