हाइलाइट्स
- गोरखपुर में बाघिन की मौत के बाद बढ़ा अलर्ट
- 27 मई तक बंद रहेंगे सभी प्राणि उद्यान
- लखनऊ जू में कोई केस नहीं, लेकिन सतर्कता बरकरार
UP Bird Flu ALERT: उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू को लेकर सतर्कता और सख्ती लगातार बढ़ाई जा रही है। मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) अनुराधा वेमुरी ने जानकारी दी है कि राज्य के सभी चिड़ियाघर और इटावा स्थित लायन सफारी को अब 27 मई तक बंद कर दिया गया है। यह फैसला बर्ड फ्लू संक्रमण की रोकथाम के लिए एहतियातन लिया गया है।
गोरखपुर में बाघिन की मौत के बाद बढ़ा अलर्ट
बर्ड फ्लू का खतरा तब और गंभीर हो गया जब गोरखपुर स्थित शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान में एक बाघिन की मौत एवियन इन्फ्लूएंजा से हो गई। इसके बाद लखनऊ, कानपुर और गोरखपुर के चिड़ियाघरों को बंद किया गया था। अब राज्य सरकार ने प्रदेश भर के सभी जू और इटावा लायन सफारी को भी बंद करने का आदेश जारी कर दिया है।
27 मई तक बंद रहेंगे सभी प्राणि उद्यान
मुख्य वन संरक्षक अनुराधा वेमुरी ने बताया कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है, लेकिन किसी भी तरह की चूक से बचने के लिए केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जा रहा है। 27 मई तक सभी जू बंद रहेंगे। उसके बाद स्थिति की समीक्षा कर अगला निर्णय लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Aligarh Bus Fire Accident: पानीपत जा रही बस में लगी भीषण आग, 60 यात्रियों ने कूदकर बचाई जान, सामान जलकर राख
लखनऊ जू में कोई केस नहीं, लेकिन सतर्कता बरकरार
लखनऊ स्थित नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान की निदेशक अदिति शर्मा ने कहा कि फिलहाल चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू का कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य जीव) के निर्देश पर इसे एहतियात के तौर पर 27 मई तक बंद रखा गया है। इस दौरान चिड़ियाघर में रहने वाले सभी वन्यजीवों की सघन निगरानी की जाएगी। निगरानी में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो, इसके लिए विशेष टीम तैनात की गई है।
UP PrimaryTeachers: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 69,000 प्राइमरी शिक्षकों दिया झटका, 2018 के बाद के शिक्षकों की सेवा होगी समाप्त
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने 9 मई को सभी जिलों के बीएसए (बेसिक शिक्षा अधिकारी) को पत्र भेजकर आदेश दिया है कि 2018 के बाद अर्हता प्राप्त करने वाले शिक्षकों की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त की जाएं। यह निर्णय इलाहाबाद हाईकोर्ट के स्पष्ट निर्देश के बाद लिया गया है। पढ़ने के लिए क्लिक करें