Advertisment

Bijnor Murder Case: जुबैदा हत्याकांड में पुलिस की लापरवाही आई सामने, SP ने मानी चूक, चौकी इंचार्ज और सिपाही सस्पेंड

Zubaida Murder Case Hindi News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में जुबैदा हत्याकांड ने पुलिस की लापरवाही सामने आई है। बार-बार दी गई धमकी की शिकायतों के बावजूद कार्रवाई न होने से जुबैदा की जान चली गई।

author-image
UP Bureau
_UP Bijnor Zubaida murder case outpost incharge constable suspended SP Abhishek Jha zxc

हाइलाइट्स

  • जुबैदा हत्याकांड में पुलिस लापरवाही उजागर
  • धमकियों के बावजूद नहीं हुई सुरक्षा कार्रवाई
  • चौकी इंचार्ज और सिपाही सस्पेंड, जांच शुरू
Advertisment

रिपोर्ट- प्रदीप कौशिक

Zubaida Murder Case Hindi News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के काजीवाला गांव में जुबैदा हत्याकांड ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ईद-उल-अजहा के दिन शुरू हुए विवाद के बाद लगातार मिल रही जान से मारने की धमकियों को नजरअंदाज करने वाली पुलिस अब कटघरे में खड़ी है।

मृतका जुबैदा के पति तवक्कल का आरोप है कि उन्होंने बार-बार पुलिस से मदद की गुहार लगाई, लेकिन बेगावाला पुलिस चौकी ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। अब इस मामले में एसपी अभिषेक झा ने पुलिस की लापरवाही को गंभीर मानते हुए चौकी इंचार्ज प्रवीण कुमार जादौन और सिपाही संदीप को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

कैसे हुई जुबैदा की हत्या: जानिए पूरा मामला

ईद-उल-अजहा पर हुआ था विवाद: जुबैदा का अपने पड़ोसियों से ईद के दिन झगड़ा हुआ था। मामला बेगावाला पुलिस चौकी पहुंचा, लेकिन पुलिस ने समझौता कराकर फाइल बंद कर दी।

Advertisment

लगातार मिल रही थी धमकी: मृतका के पति का आरोप है कि आरोपी पक्ष लगातार जान से मारने की धमकियां दे रहा था, लेकिन पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई।

तहसील दिवस में की गई थी शिकायत: जुबैदा के परिवार ने प्रशासन के सामने भी अपनी बात रखी, लेकिन वहां भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

बुधवार को पहुंची थी जुबैदा चौकी: पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया, मगर जुबैदा तो पहुंची, आरोपी नहीं आए।

Advertisment

गुरुवार को सिपाही मौके पर पहुंचा, लेकिन…: एक सिपाही गांव पहुंचा और लीपापोती कर वापस लौट आया। इसके अगले ही दिन जुबैदा की हत्या कर दी गई।

एसपी की बड़ी कार्रवाई

बिजनौर एसपी अभिषेक झा ने माना कि पुलिस की ओर से गंभीर लापरवाही हुई है। इसीलिए उन्होंने चौकी इंचार्ज और सिपाही को निलंबित करते हुए मामले की जांच सीओ सिटी को सौंप दी है।

जुबैदा के पति तवक्कल का दर्द

“हमने बार-बार कहा कि जान से मारने की धमकी मिल रही है, लेकिन पुलिस ने हर बार अनसुना किया। अगर समय रहते कार्रवाई होती, तो मेरी पत्नी आज जिंदा होती।”

Advertisment

क्या पुलिस की लापरवाही से गई महिला की जान?

यह सवाल अब पूरे जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है। जुबैदा हत्याकांड न सिर्फ प्रशासनिक चूक को उजागर करता है बल्कि यह भी दिखाता है कि महिलाएं आज भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रही हैं, चाहे उन्होंने कितनी भी बार शिकायत क्यों न की हो। 

Chhangur Baba Codewords: ATS ने डिकोड किए छांगुर बाबा के कोडवर्ड्स.. जानें ‘प्रोजेक्ट’, ‘मिट्टी पलटना’ का क्या था मतलब ? 

Chhangur Baba Conversion Case ATS revealed codewords project mitti palatna updates zxc (1)

उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ते (UP ATS) ने धर्मांतरण रैकेट के मास्टरमाइंड जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के खिलाफ चल रही जांच में बड़ा खुलासा किया है। पूछताछ के दौरान छांगुर बाबा के इस्तेमाल किए गए कोडवर्ड्स को डिकोड किया गया है। जिससे उसके संगठित रैकेट की साजिशें और गहरी साजिशों की परतें खुलती जा रही हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Bijnor news UP Crime News Uttar Pradesh Breaking News 'UP police negligence' Zubaida Murder Case Hindi Bijnor Crime Update जुबैदा हत्याकांड बिजनौर हत्या केस यूपी पुलिस लापरवाही महिला हत्या उत्तर प्रदेश SP अभिषेक झा काजीवाला गांव Zubaida Hatya kand Bijnor mUrder Case UP Womens Death Bijnor Sp Abhishek Jha Bijnor News Hindi Zubaida Murder Case Bijnor Zubaida Murder Case Zubaida Murder Case Hindi News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें