Advertisment

Kiratpur CHC X ray Incident: बिजनौर में जमीन पर लेटाकर मरीज का एक्सरे, वायरल वीडियो ने खोली स्वास्थ्य विभाग की पोल

Kiratpur CHC X ray Incident: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। किरतपुर CHC में एक घायल सफाईकर्मी का फर्श पर एक्सरे किए जाने का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया।

author-image
UP Bureau
_UP bijnor x ray done by laying patient on floor in kiratpur chc dm order investigation zxc

हाइलाइट्स

  • किरतपुर CHC में मरीज का फर्श पर किया गया एक्सरे
  • वायरल वीडियो ने खोली स्वास्थ्य सेवाओं की पोल
  • डीएम ने जांच के आदेश दिए, कार्रवाई के संकेत
Advertisment

रिपोर्ट- प्रदीप कौशिक 

Kiratpur CHC X ray Incident: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है। किरतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में एक सफाईकर्मी को जमीन पर लेटाकर एक्सरे किए जाने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया।

क्या है मामला?

नगर पालिका परिषद, किरतपुर में कार्यरत सफाईकर्मी रंजीत को कूड़ा उठाते समय गंभीर चोट लग गई। उसके बाएं पैर में फ्रैक्चर की आशंका थी, इसलिए उसे इलाज के लिए किरतपुर सीएचसी लाया गया। लेकिन अस्पताल की लापरवाही इस कदर रही कि एक्सरे रूम में उसे स्ट्रेचर से नीचे फर्श पर लिटा कर एक्सरे किया गया।

वायरल वीडियो से मचा हड़कंप

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसमें घायल सफाईकर्मी को फर्श पर लेटे हुए एक्सरे कराते देखा जा सकता है। इस संवेदनहीनता ने स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Advertisment

डीएम ने दिए जांच के आदेश

जिलाधिकारी जसजीत कौर ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। डीएम ने साफ कहा कि यदि लापरवाही की पुष्टि होती है तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बार-बार सामने आती लापरवाही

किरतपुर सीएचसी पहले भी लापरवाही के मामलों को लेकर चर्चा में रहा है। कर्मचारियों और स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां अक्सर इस तरह की घटनाएं होती हैं, लेकिन विभागीय कार्रवाई न होने से सुधार की कोई गुंजाइश नहीं दिखती।

President Gorakhpur Visit: राष्ट्रपति मुर्मू के गोरखपुर दौरे पर 30 जून और 1 जुलाई पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू, जाने नए रूट 

Advertisment

India President Droupadi Murmu Gorakhpur Visit Traffic diversion zxc

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 30 जून और 1 जुलाई 2025 को गोरखपुर दौरे पर रहेंगी। इस दौरान शहर में सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए गोरखपुर पुलिस ने व्यापक ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी किया है। दो दिनों तक रोडवेज बसों, ऑटो, ई-रिक्शा और भारी वाहनों के लिए विशेष मार्ग निर्धारित किए गए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

UP News Bijnor news Moradabad News Bijnor News in Hindi UP Bijnor News: Bijnor doctor kiratpur chc x ray incident bijnor kiratpur chc x ray incident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें