Advertisment

Bijnor Route Diversion: बिजनौर यातायात पुलिस ने जारी किया रूट डायवर्जन प्लान, जानिए कौन-कौन से रास्ते रहेंगे चालू

Bijnor Route Diversion: भारी बारिश के चलते बिजनौर में गंगा बैराज मार्ग पर जलभराव और सड़क कटाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इसके चलते मार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है और ट्रैफिक पुलिस ने वैकल्पिक रूट जारी किए हैं।

author-image
Shaurya Verma
UP Bijnor traffic police order Bijnor Route Diversion ganga bairaj road closed hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • बिजनौर में गंगा बैराज मार्ग जलभराव से बंद
  • यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान जारी किया
  • वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्गों का पालन जरूरी
Advertisment

रिपोर्ट - प्रदीप कौशिक

Bijnor Route Diversion: बिजनौर जनपद में भारी बारिश के चलते गंगा बैराज मार्ग पर जलभराव और सड़क कटाव की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है। इसके कारण गंगा बैराज मार्ग को पूरी तरह से वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है। बिजनौर यातायात पुलिस ने यात्रियों की सुविधा और सुगम आवागमन को बनाए रखने के लिए एक विस्तृत रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है। 

Bijnor Traffic Police Route Diversion order

गंगा बैराज मार्ग पूरी तरह बंद

बिजनौर से गंगा बैराज की ओर जाने वाला मार्ग जलभराव और सड़क कटान के कारण अब किसी भी प्रकार के वाहनों के लिए उपलब्ध नहीं रहेगा। गंगा बैराज मार्ग बंद होने के बाद जनपद बिजनौर ट्रैफिक पुलिस ने वैकल्पिक मार्गों की सूची जारी की है ताकि यातायात पर असर कम से कम हो।

Bijnor Route Diversion: जानिए वैकल्पिक रास्ते 

मुजफ्फरनगर से बिजनौर, मुरादाबाद, काशीपुर, रामपुर, अमरोहा, बरेली की ओर जाने वाले वाहन

Advertisment

ऐसे सभी वाहन अब मोन्टी तिराहा, मीरापुर (मुजफ्फरनगर) से होते हुए:

मेरठ

हापुड़

अमरोहा

मुरादाबादके रास्ते अपने गंतव्यों की ओर जाएंगे।

मुरादाबाद, काशीपुर, जसपुर, रामपुर, बरेली से मेरठ, मुजफ्फरनगर जाने वाले वाहन

इन रूटों से आने-जाने वाले सभी वाहन नूरपुर, बिजनौर, गंगा बैराज की ओर न जाकर:

मुरादाबाद

अमरोहा

हापुड़

मेरठ

मुजफ्फरनगर के वैकल्पिक मार्गों से यात्रा करेंगे।

अफजलगढ़, धामपुर, नजीबाबाद होकर हरिद्वार, रुड़की, मुजफ्फरनगर जाने वाले वाहन

Advertisment

इन मार्गों से आने-जाने वाले वाहनों के लिए रूट वही रहेगा:

अफजलगढ़ धामपुर नजीबाबाद हरिद्वार रुड़की मुजफ्फरनगर

बिजनौर से मेरठ, मुजफ्फरनगर जाने वाले वाहन

अब वाहन गंगा बैराज मार्ग की बजाय:

चांदपुर

धनौरा

गजरौला होते हुए मेरठ और मुजफ्फरनगर की ओर जाएंगे।

यातायात पुलिस की अपील

बिजनौर ट्रैफिक पुलिस ने सभी यात्रियों और वाहन चालकों से अपील की है कि वे नए रूट डायवर्जन का पालन करें और पुराने गंगा बैराज मार्ग का प्रयोग बिल्कुल न करें, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा, ट्रैफिक जाम या दुर्घटना से बचा जा सके।  

FAQ's

A. गंगा बैराज मार्ग को क्यों बंद किया गया है?
 भारी बारिश के कारण गंगा बैराज मार्ग पर जलभराव और सड़क कटाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिससे यह मार्ग वाहनों के लिए असुरक्षित हो गया है। इसी कारण इसे पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।

B. क्या बिजनौर से अन्य शहरों के लिए वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध हैं?
हाँ, बिजनौर ट्रैफिक पुलिस ने मेरठ, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, अमरोहा और अन्य शहरों के लिए वैकल्पिक रूट जारी किए हैं, ताकि यात्रियों को आवागमन में कोई परेशानी न हो।

Advertisment

C. यातायात पुलिस ने क्या अपील की है?
यातायात पुलिस ने यात्रियों और वाहन चालकों से अपील की है कि वे नए रूट डायवर्जन का पालन करें और बंद गंगा बैराज मार्ग का प्रयोग बिल्कुल न करें, ताकि दुर्घटना और जाम से बचा जा सके।

Property Tax 20% Discount Ghaziabad: गाजियाबाद वासियों को प्रॉपर्टी टैक्स पर 20% की छूट, जानें कैसे मिलेगा फायदा 

UP Ghaziabad 20 percent Property tax discount last date 30 september hindi news zxc

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद नगर निगम (Ghaziabad Nagar Nigamने शहर के लाखों करदाताओं को राहत देते हुए एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। अब संपत्ति कर में 20 प्रतिशत छूट (Property Tax 20% Discount) की समय सीमा को 30 सितंबर 2025 तक बढ़ा दिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Ganga Bairaj Road closed Bijnor Route Divergence Bijnor Traffic Police Information Bijnor Ganga Bairaj Jalbharao Bijnor to Muzaffarnagar Route Bijnor to Meerut Route Bijnor road cut news Bijnor Traffic Reroute Uttar Pradesh Road Closure Notice Bijnor Gajraula Route. Bijnor News Today's Latest News Bijnor Route Diversion
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें