Advertisment

Bijnor News: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बड़ी लापरवाही, निरीक्षण करने पहुंची राज्य महिला आयोग सदस्य से बहस, नपे इतने

Bijnor News:  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दौर में महिला राज्य आयोग की सदस्य संगीता अग्रवाल ने बुधवार को अचानक औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान केंद्र में कई खामियां और अनियमितताएं पाई गईं।

author-image
anurag dubey
Bijnor News: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बड़ी लापरवाही, निरीक्षण करने पहुंची राज्य महिला आयोग सदस्य से बहस, नपे इतने

बिजनौर से प्रदीप कौशिक की रिपोर्ट

Bijnor News:  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दौर में महिला राज्य आयोग की सदस्य संगीता अग्रवाल ने बुधवार को अचानक औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान केंद्र में कई खामियां और अनियमितताएं पाई गईं। वहां पर तैनात चिकित्सा प्रभारी डॉ. जितेंद्र कुमार इतने नाराज हो गए कि सरकार और सत्ताधारी पार्टी पर ही सवाल खड़े कर दिए। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसके बाद सीएचसी प्रभारी का अफजलगढ़ स्थानांतरण कर दिया गया।

Advertisment

संगीता अग्रवाल ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र को लेकर उन्हें लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इन्हीं शिकायतों की पुष्टि के लिए उन्होंने बुधवार को बिना पूर्व सूचना निरीक्षण किया। उनका आरोप है कि निरीक्षण के दौरान डॉ. जितेंद्र ने खामियों को छिपाने का प्रयास किया और बातचीत के दौरान भाजपा नेताओं को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया। वायरल वीडियो में डॉ. जितेंद्र कुमार यह कहते सुने जा सकते हैं कि भाजपा के लोग कहीं भी चले आते हैं और धमकाते हैं।

इस बयान के सामने आने के बाद मामला तूल पकड़ गया है। आयोग सदस्य संगीता अग्रवाल ने इसकी जानकारी सीएमओ को दी, जिसके बाद जिलाधिकारी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए डॉ. जितेंद्र कुमार का तबादला अफजलगढ़ कर दिया। वहीं, डॉ. जितेंद्र कुमार का कहना है कि महिला आयोग सदस्य बिना किसी पूर्व सूचना के पहुंचीं और उनका यह निरीक्षण एकतरफा था। उन्होंने दावा किया कि वीडियो को तोड़-मरोड़ कर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। फिलहाल यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें