Advertisment

Bijnor Joota Chupai Fight: जूता चुराई के दौरान 50 हजार की जगह 5 हजार तो दूल्हे की कर दी कुटाई, जमकर चले लात घूंसे

Uttar Pradesh Bijnor Nikah Joota Chupai Fight; उत्तर प्रदेश के बिजनौर में शादी के दौरान जूता चुराई को लेकर ऐसा बवाल मचा कि झगड़े के बाद मारपीट और पुलिस थाने तक मामला जा पहुंचा

author-image
anurag dubey
Bijnor Joota Chupai Fight: जूता चुराई के दौरान 50 हजार की जगह 5 हजार तो दूल्हे की कर दी कुटाई, जमकर चले लात घूंसे
हाइलाइट्स 
  • घराती, बराती आपस में भिड़े
  • मूवी जैसा सीन हुआ क्रिएट
  • जूता चुराई में डायरेक्ट 50 हजार की मांग
Advertisment

Bijnor Juta Churai Rasam: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में शादी के दौरान जूता चुराई को लेकर ऐसा बवाल मचा कि झगड़े के बाद मारपीट और पुलिस थाने तक मामला जा पहुंचा। बारात देहरादून से उत्तर प्रदेश के बिजनौर में आई थी। यहां दूल्हा बने साबिर धूमधाम से निकाह करने आए। जूता चुराई के दौरान साली ने 50 हजार रुपये की मांग की, जिसपर 5 हजार देने पर किसी ने भिखारी कह दिया।

यह है पूरा मामला 

दरअसल, देहरादून के चकरौता के रहने वाले मोहम्मद साबिर की बारात बिजनौर के गढ़मलपुर पहुंची थी। पूरा माहौल जबरदस्त था। पूरा डीजे, घोड़ी, और पूरे गाजे के साथ बारात दरवाजे पर पहुंची और फिर बारात दरवाजे पर पहुंचने के साथ सारे रिवाज निभाए जाने लगे, इसके बाद बारी आती है जूता चुराई के रस्म की, यहीं से शुरू हुआ महाभारत।

यह भी पढे़ें: ED Raid: गोरखपुर में सपा के पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के गंगोत्री एंटरप्राइजेज के दफ्तरों पर ED की छापेमारी 

Advertisment

जूते चुराए और बदले में सीधे 50 हजार रुपये की मांग

दूल्हे की साली ने सारे रस्मों को निभाते हुए दूल्हे के जूते चुराए और बदले में सीधे 50 हजार रुपये की मांग कर दी, मगर दूल्हे ने ये कहा कि नहीं मैं 50 हजार नहीं बल्कि 5 हजार रूपए दूंगा 5 हजार रुपये में ही निपटा लो! इतने में साली को बात खराब लगने लगी और कहा कि ‘बिजनौर से हम’ फिर बहस होने लगी, बहस इतनी बढ़ गई कि बात लाठी जूते और मारपीट तक पहुंच गई।

महिलाओं ने दूल्हे को कहा 'भिखारी’

गौरतलब है दुल्हन पक्ष की महिलाओं ने दूल्हे को 'भिखारी' बोल दिया, दूल्हे के घर वाले भी कम नहीं थे उन्होंने भी बोल दिया कि हमें बेटी नहीं, पैसे चाहिए थे क्या? बात इतनी बढ़ी कि मारपीट तक जा पहुंची। लाठी-डंडे चले, कमरों में बारातियों को बंद कर दिया गया। माहौल ऐसा बन गया जैसे कोई पुराना क्राइम शो शूट हो रहा हो।

UP Weather Heatvave Alert: यूपी में लू का कहर, 10 जिलों में पारा 40°C पार, अस्पतालों में बनाए जा रहे ‘कोल्ड रूम’

Advertisment

उत्तर प्रदेश में अप्रैल के पहले सप्ताह से ही भीषण गर्मी ने दस्तक दे दी है। राज्य के 10 जिलों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है, जिसके बाद मौसम विभाग ने लू (हीट वेव) की चेतावनी जारी की है। प्रशासन ने अस्पतालों में कोल्ड रूम बनाने के निर्देश दिए हैं। पढ़ने के लिए क्लिक करें

UP News Bijnor news Bijnor Joota Chupai
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें