Advertisment

Bijnor Naib Tahsildar Death: बिजनौर नायब तहसीलदार ने खुद को गोली मारी, इलाज के दौरान हुई मौत

Bijnor Naib Tahsildar Death : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक नायब तहसीलदार ने अपने सरकारी आवास पर खुद को गोली मार ली है, बीना अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत ।

author-image
Shaurya Verma
Bijnor Naib Tahsildar Death: बिजनौर नायब तहसीलदार ने खुद को गोली मारी, इलाज के दौरान हुई मौत

हाइलाइट्स

  • नायब तहसीलदार ने खुद को गोली मारी
  • सरकारी आवास में खुदकुशी का प्रयास
  • पुलिस जांच में जुटी, इलाज के दौरान मौत
Advertisment

रिपोर्ट - प्रदीप कौशिक 

Bijnor Naib Tahsildar Death : बिजनौर में बुधवार की सुबह अपने सरकारी आवास पर खुद को गोली मारने वाले नायब तहसीलदार राजकुमार (42 वर्ष) की इलाज के दौरान दुखद मौत हो गई है। उन्हें गंभीर हालत में बिजनौर के बीना प्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी जान बचाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। इस हृदय विदारक घटना के बाद उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। (Bijnor Naib Tahsildar Death News) 

[caption id="attachment_888769" align="alignnone" width="1042"]publive-image बिजनौर नायब तहसीलदार राजकुमार फाइल फोटो[/caption]

आत्महत्या का प्रयास, अब मौत की पुष्टि 

[caption id="attachment_888770" align="alignnone" width="1037"]publive-image इलाज के दौरान हुई मौत[/caption]

Advertisment

यह घटना बुधवार सुबह करीब 8 बजे की है, जब नायब तहसीलदार राजकुमार ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से अपने सिर में गोली मार ली थी। गोली चलने की आवाज सुनकर उनके परिजन तुरंत कमरे के पास पहुंचे, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था। लगभग 15 से 20 मिनट तक लगातार दरवाजा खटखटाने और आवाज लगाने के बाद भी जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो परिवार ने दरवाजा तोड़ दिया। अंदर राजकुमार खून से लथपथ हालत में मिले, जिसके बाद उन्हें तुरंत बीना प्रकाश अस्पताल ले जाया गया। (Naib Tahsildar Rajkumar News)

इलाहाबाद से लौटे थे राजकुमार 

[caption id="attachment_888773" align="alignnone" width="1059"]publive-image राजकुमार सुबह ही इलाहाबाद हाई कोर्ट से लौटे थे[/caption]

मिली जानकारी के अनुसार, नायब तहसीलदार राजकुमार मंगलवार को सरकारी काम के सिलसिले में इलाहाबाद कोर्ट गए थे। बुधवार सुबह ही वह बिजनौर स्थित अपने आवास पर लौटे थे और आते ही यह दुखद कदम उठाया। पुलिस ने घटना स्थल को पूरी तरह से सील कर दिया है और फोरेंसिक टीम जांच में जुट गई है। पुलिस ने नायब तहसीलदार की लाइसेंसी पिस्टल को भी अपने कब्जे में ले लिया है। (Bijnor Suicide Case Latest Update)

Advertisment

परिवार में कोहराम, प्रशासनिक अधिकारी मौके पर 

[caption id="attachment_888776" align="alignnone" width="1032"]UP Bijnor Naib Tehsildar shot himself Rajkumar Tahsildar DM jasjit Kaur hindi news zxc  (3) परिवार में पसरा मातम[/caption]

नायब तहसीलदार राजकुमार मूल रूप से बागपत जिले के बड़ौत क्षेत्र के निवासी थे। उनके परिवार में माता-पिता, पत्नी और दो मासूम बेटियां हैं, जिनकी उम्र क्रमशः सात साल और डेढ़ साल है। इस घटना के बाद से पूरे परिवार में चीख-पुकार और मातम का माहौल है। (Baghpat Resident Officer Death)

घटना की सूचना मिलते ही बिजनौर की डीएम जसजीत कौर और एसपी सहित कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिजनों को सांत्वना दी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है, लेकिन पुलिस हर एंगल से मामले की गहन जांच कर रही है।

Advertisment

Mahoba District Excise Officer suspended: आबकारी अधिकारी ले रहा था 5 हजार रिश्वत, एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों दबोचा 

Mahoba District Excise Officer suspended bribery Rajendra prasad verma hindi news zxc

 उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की गई है। महोबा जिला आबकारी अधिकारी राजेंद्र प्रसाद वर्मा को आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल होने के बाद निलंबित कर दिया है। इस घटना ने पूरे Excise Department Uttar Pradesh को हिलाकर रख दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

UP POLICE Bijnor news Bijnor Naib Tehsildar: Bijnor Naib Tahsildar News Bijnor Naib Tahsildar Goli Naib Tahsildar Shot Himself Bijnor Rajkumar Tahsildar Bijnor Aaj Ki Badi Khabar Naib Tahsildar Bijnor suicide case Bijnor Naib Tahsildar Death
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें