Advertisment

Leopard Attack Bijnor: शौच के लिए गई 10 वर्षीय बालिका को उठाकर ले गया तेंदुआ, ईख के खेत में मिला अधखाया शव

Leopard Attack Bijnor: बिजनौर के मंडोरी गांव में तेंदुए ने 10 वर्षीय बच्ची को घर के पास से उठाकर मार डाला, जिसका अधखाया शव ईख के खेत में मिला। इस दर्दनाक घटना के बाद इलाके में दहशत और वन विभाग के प्रति भारी आक्रोश फैल गया है।

author-image
Shaurya Verma
UP Bijnor Leopard Attack 10 year old girl child forest department negligence zxc

हाइलाइट्स

  • बिजनौर में गुलदार ने 10 साल की बच्ची को मार डाला
  • ईख के खेत में मिला बच्ची का अधखाया शव
  • ग्रामीणों में आक्रोश, वन विभाग पर लापरवाही का आरोप
Advertisment

रिपोर्ट - प्रदीप कौशिक

Leopard Attack Bijnor: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद के नहटौर क्षेत्र के गांव मंडोरी में तेंदुए का आतंक एक बार फिर सामने आया है। बुधवार की शाम करीब 7 बजे 10 वर्षीय कनिका नाम की बालिका को तेंदुए उठाकर ले गया। बच्ची का अधखाया शव गुरुवार सुबह गांव से कुछ दूरी पर ईख के खेत में बरामद हुआ। इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है और ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति भारी आक्रोश है।

शौच के लिए गई थी कनिका

गांव मंडोरी निवासी रवि कुमार की पुत्री कनिका शाम को घर के पास ईख के खेत के नजदीक शौच के लिए गई थी। तभी अचानक ईख के खेत से निकले तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया और उसे उठाकर जंगल की ओर ले गया। जब बच्ची काफी देर तक वापस नहीं लौटी तो परिजनों और ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की। खेत में खून और तेंदुए के पंजों के निशान मिलने के बाद ग्रामीणों को अनहोनी की आशंका हो गई।

अधखाया शव मिलने से मचा कोहराम

गुरुवार की सुबह सैकड़ों ग्रामीण जंगल में बालिका की तलाश में निकल पड़े। करीब आधा किलोमीटर दूर ईख के खेत में कनिका का अधखाया शव मिलने पर पूरे गांव में कोहराम मच गया। यह दर्दनाक दृश्य देखकर ग्रामीणों में आक्रोश फूट पड़ा। ग्रामीणों का कहना है कि एक साल पहले भी इसी गांव में एक और 10 वर्षीय बच्ची कनिष्का को तेंदुए ने अपना शिकार बनाया था।

Advertisment

वन विभाग और प्रशासन के खिलाफ गुस्सा

तेंदुए के हमले की सूचना पर एसडीएम धामपुर, सीओ और वन रेंजर मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि इलाके में तेंदुए की लगातार मौजूदगी की शिकायतों के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के आसपास घने ईख के खेत और जंगल तेंदुओं के लिए सुरक्षित पनाहगाह बन चुके हैं।

तेंदुए का आतंक बना जानलेवा संकट

बिजनौर में तेंदुए की बढ़ती गतिविधियां लोगों के लिए जानलेवा संकट बनती जा रही हैं। आए दिन तेंदुए को देखे जाने की घटनाएं सामने आती हैं, जिससे ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल है। बच्चों और बुजुर्गों को अकेले बाहर निकलने में डर लगने लगा है। ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि गुलदार को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और गांव के आसपास निगरानी बढ़ाई जाए।  

CEC Gyanesh Kumar: बिहार वोटर लिस्ट विवाद पर CEC ज्ञानेश कुमार की दो टूक- क्या फर्जी वोटिंग का रास्ता खोल दें? 

Advertisment

बिहार में वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) को लेकर जारी विवाद के बीच मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि “क्या चुनाव आयोग बेबुनियाद सवालों से डरकर फर्जी वोटिंग का रास्ता साफ कर दे?” पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

bijnor Latest news Leopard Attack Bijnor: Mandori village leopard news Girl dies in Bijnor Leopard terror Uttar Pradesh Dead body found in sugarcane field Leopard attack in Nahtaur Forest department negligence
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें