रिपोर्ट- प्रदीप कौशिक- बिजनौर
हाइलाइट्स
- तीन दिन में दो मासूमों की जान गई
- पहला मामला आठ वर्षीय कनिष्क की मौत
- दूसरी घटना दस वर्षीय बच्ची बनी शिकार
Bijnor Guldar Attack: उत्तर प्रदेश के बिजनौर (Bijnor) जिले में गुलदार (Leopard) के हमलों से दहशत का माहौल है। तीन दिन के भीतर गुलदार ने दो मासूम बच्चों की जान ले ली। ग्रामीण लगातार सुरक्षा और गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है।
तीन दिन में दो मासूमों की जान गई
बिजनौर (Bijnor) में गुलदार (Leopard) का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। पिछले तीन दिनों में दो मासूम बच्चों को गुलदार ने शिकार बनाया और उनकी दर्दनाक मौत हो गई। इस लगातार हो रही घटनाओं से गांवों में दहशत फैल गई है।
पहला मामला आठ वर्षीय कनिष्क की मौत
पहली घटना मंडावली थाना क्षेत्र के रामदासवाली गांव की है। यहां 8 वर्षीय कनिष्क (Kanishk) बीते गुरुवार की शाम दुकान से सामान लेने गया था। लौटते समय गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। शोर सुनकर ग्रामीण दौड़े तो गुलदार कनिष्क को छोड़कर भाग गया। घायल कनिष्क को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: UPSSSC PET 2025 ANSWER KEY: UPSSSC PET 2025 परीक्षा का आंसर की जारी, यहां देखें सवालों के जवाब
दूसरी घटना दस वर्षीय बच्ची बनी शिकार
शनिवार को नगीना देहात के कान्हेड़ा गांव में गुलदार ने 10 वर्षीय बच्ची गुड़िया (Gudiya) पर हमला कर दिया। वह घर के बाहर खेल रही थी, तभी गुलदार उसे पकड़कर करीब 20 मीटर दूर तक खींच ले गया। पिता की आवाज सुनकर गुलदार भाग गया, लेकिन तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी। पुलिस और वन विभाग मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
अब तक 32 से ज्यादा मौतें
बिजनौर जिले में पिछले कुछ सालों में गुलदार के हमले लगातार बढ़ रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक अब तक 32 से अधिक लोग इन हमलों में जान गंवा चुके हैं, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण हालात बिगड़ते जा रहे हैं। ग्रामीणों ने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने और गश्त बढ़ाने की मांग की है। उनका कहना है कि बच्चों और महिलाओं को घर से बाहर भेजना भी अब जोखिम भरा हो गया है। वहीं वन विभाग का कहना है कि गुलदार की लोकेशन का पता लगाने और उसे पकड़ने की पूरी कोशिश की जा रही है।
Gujarat Ropeway Accident Tragedy update: पावागढ़ शक्तिपीठ में बड़ा हादसा, गुड्स रोपवे टूटने से 6 की मौत, कई घायल
Gujarat Ropeway Accident Tragedy update: शनिवार शाम को गुजरात के पंचमहल जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल पावागढ़ में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें में 6 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि, पावागढ़ में रोपवे के लिए निर्माण सामग्री ले जा रही ट्रॉली टूट कर गिरने से यह हादसा हुआ है। हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर है। पंचमहल के डीएसपी डॉ. हर्ष दुधाट ने हादसे की पुष्टी की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें