Advertisment

Uttarakhand Helicopter Crash: गौरीकुंड हेलीकॉप्टर हादसे में बिजनौर की नानी-नाती समेत 7 की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Uttarakhand Helicopter Crash: उत्तराखंड के गौरीकुंड में रविवार सुबह एक भीषण हेलीकॉप्टर हादसे में पायलट समेत सात लोगों की मौत हो गई। हादसे में बिजनौर की नानी और नाती भी शामिल थीं, जिससे उनके परिवार और इलाके में गहरा शोक छा गया है।

author-image
Shaurya Verma
UP bijnor grandmother granddaughter died uttarakhand helicopter crash update zxc

हाइलाइट्स

  • गौरीकुंड हेलीकॉप्टर हादसे में 7 लोगों की मौत
  • बिजनौर की नानी-नाती की हादसे में दर्दनाक मौत
  • शवों की पहचान डीएनए जांच के बाद होगी
Advertisment

रिपोर्ट- प्रदीप कौशिक

Uttarakhand Helicopter Crash: उत्तराखंड के गौरीकुंड में रविवार सुबह एक भीषण हेलीकॉप्टर हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। इस हादसे में हेलीकॉप्टर पायलट समेत सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद की दो महिलाएं – नगीना निवासी विनोद देवी और बिजनौर की रामबाग कॉलोनी निवासी तृष्टि सिंह – भी शामिल हैं। दोनों नानी और नाती थीं। घटना के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

केदारनाथ से गुप्तकाशी जा रहा था हेलीकॉप्टर

आर्यन एविएशन कंपनी का यह हेलीकॉप्टर सुबह करीब साढ़े पांच बजे केदारनाथ से गुप्तकाशी के लिए रवाना हुआ था। पायलट राजवीर के नियंत्रण में उड़ रहे हेलीकॉप्टर में बिजनौर की तृष्टि सिंह, उनकी सास विनोद देवी, महाराष्ट्र के श्रद्धा, राजकुमार और दो वर्षीय बालिका काशी सवार थीं। ये सभी श्रद्धालु केदारनाथ दर्शन के बाद लौट रहे थे। लेकिन त्रिजुगीनारायण और गौरीकुंड के बीच मौसम खराब होने के कारण हेलीकॉप्टर पहाड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और देखते ही देखते उसमें आग लग गई।

जलने से क्षत-विक्षत हुए शव, डीएनए जांच के बाद सौंपे जाएंगे

हादसा इतना भयानक था कि हेलीकॉप्टर पूरी तरह जल गया और उसमें सवार सभी यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। आग लगने के कारण शव बुरी तरह झुलस गए, जिससे उनकी पहचान करना असंभव हो गया है। प्रशासन ने सभी शवों की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट कराने का निर्णय लिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।

Advertisment

परिवार के अन्य सदस्य बचे, शोक में डूबा शहर

दुर्घटना के वक्त मृतका तृष्टि सिंह के पिता वरिष्ठ अधिवक्ता अतुल विक्रम और नाना धर्मपाल सिंह अलग-अलग हेलीकॉप्टर में सवार थे, जिससे उनकी जान बच गई। लेकिन हादसे की खबर मिलते ही पूरे परिवार में मातम पसर गया। बिजनौर और नगीना में लोगों ने मृतकों के घर पहुंचकर गहरा शोक व्यक्त किया और परिजनों को ढांढस बंधाया। शहर के अधिवक्ता संघ ने भी हादसे पर शोक जताया और दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी।

दुर्भाग्यपूर्ण संयोग बना हादसे की वजह

यह हादसा मौसम की खराबी और तकनीकी त्रुटि के चलते हुआ बताया जा रहा है। राहत व बचाव कार्यों के बाद प्रशासन ने हादसे की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए हैं। यह हादसा एक बार फिर पर्वतीय इलाकों में हेलीकॉप्टर उड़ानों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़ा करता है।

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में महिला ने एक साथ 3 बच्चियों को दिया जन्म, 5 बेटियों की मां बनी रीता

Advertisment

UP Bulandshahr woman gave births three girls news zxc (1)

बुलंदशहर के लखावटी क्षेत्र में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक महिला ने एक साथ तीन बच्चियों को जन्म देकर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ा दी है। यह अनोखी घटना रविवार को सामने आई जब लखावटी निवासी रीता ने सफलतापूर्वक ट्रिपलेट्स (तीन बच्चियों) को जन्म दिया। पहले से दो बेटियों की मां रीता अब पांच बेटियों की मां बन गई हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Bijnor news helicopter accident today Uttarakhand Helicopter Crash Helicopter Crash 2025 Bijnor family helicopter crash Devbhoomi news Gaurikund latest update Grandmother granddaughter death in crash Guptkashi return helicopter
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें