Advertisment

Bijnor Family Suicide: कर्ज तले दबे परिवार ने की सामूहिक आत्महत्या, मां-बेटी की मौत, पिता-छोटी बेटी को मेरठ रेफर

Uttar Pradesh Bijnor Family Suicide Case; बिजनौर के टंडेरा गांव में कर्ज के दबाव में एक ही परिवार के चार लोगों ने जहर खा लिया। इस दर्दनाक घटना में मां और बेटी की मौत हो गई

author-image
UP Bureau
UP Bijnor Family Suicide Case Debt Karz Tragedy zxc

हाइलाइट्स

  • कर्ज से परेशान परिवार ने खाया जहर
  • मां-बेटी की मौत, पिता-बेटी मेरठ रेफर
  • साहूकारों के दबाव से टूटा टंडेरा का परिवार
Advertisment

रिपोर्ट- प्रदीप कौशिक

Bijnor Family Suicide: बिजनौर जिले के नूरपुर क्षेत्र के गांव टंडेरा में कर्ज के बोझ और साहूकारों के दबाव ने एक परिवार को ऐसा तोड़ा कि उन्होंने सामूहिक आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठा लिया। गुरुवार 25 जून की सुबह एक ही परिवार के चार सदस्यों ने जहरीला पदार्थ खा लिया। इस हृदयविदारक घटना में मां और बड़ी बेटी की मौत हो गई, जबकि पिता और छोटी बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों को जिला अस्पताल से मेरठ रेफर कर दिया गया है।

कर्ज और दबाव बना आत्महत्या की वजह

घटना के वक्त बेटा सचिन मजदूरी करने बाहर गया था। घर में मौजूद पुखराज प्रजापति (52), उनकी पत्नी रमेसिया (50), और दो बेटियां अनीता और सुनीता ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) नूरपुर ले जाया गया।

मां-बेटी की अस्पताल में मौत

सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर देखते हुए चारों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। यहां इलाज के दौरान रमेसिया और उनकी बड़ी बेटी अनीता की मौत हो गई। वहीं, पुखराज और छोटी बेटी सुनीता की हालत नाजुक बनी हुई है, जिन्हें मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया।

Advertisment

एसपी ने अस्पताल पहुंचकर ली जानकारी

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक (एसपी) खुद जिला अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिवार की स्थिति और पूरे मामले की जानकारी ली। पीड़ितों द्वारा बताया गया कि उन पर भारी कर्ज था और साहूकारों का दबाव इतना बढ़ गया था कि परिवार को यह निर्णय लेना पड़ा।

जांच में जुटी पुलिस

इस दर्दनाक घटना के बाद गांव टंडेरा में मातम का माहौल है। ग्रामीणों के अनुसार, परिवार लंबे समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि किन लोगों ने परिवार पर दबाव बनाया।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।  
Advertisment

UP Scholarship Scheme 2025: यूपी में इन छात्रो को मिलेगी स्कॉलरशिप, इस दिन से शुरू होंगे आवेदन, जानें पूरा प्रोसेस 

UP Scholarship Scheme 2025 start from 2 July money transferred by 31 December news zxc

उत्तर प्रदेश सरकार ने सेशन 2025-26 के लिए छात्रवृत्ति योजना (Scholarship scheme) की जानकारी जारी कर दी है। कक्षा 9 से 12 तक पढ़ने वाले छात्रों के लिए (Pre-10th and Post-10th Scholarship Schemes) 2 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Bijnor news UP Crime News Bijnor Crime News Bijnor Family Suicide: Bijnor mass suicide Bijnor family suicide case Bijnor Suicide
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें