हाइलाइट्स
- बिजनौर में नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़
- पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार
- 135 लीटर अवैध शराब और ₹1.17 लाख नकद बरामद
रिपोर्ट- प्रदीप कौशिक
Bijnor Fake Alcohol News: बिजनौर जनपद के झालू कस्बे में नकली शराब के बड़े कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है। थाना हल्दौर पुलिस और जिला आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने शुक्रवार 27 जून को एक विदेशी शराब की दुकान और एक आवास पर छापा मारकर भारी मात्रा में नकली शराब, शराब बनाने का कच्चा माल और उपकरण बरामद किए। इस कार्रवाई में कुल पांच आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया है।
दुकान से शुरू हुई कार्रवाई
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि झालू कस्बे में स्थित विदेशी मदिरा की दुकान पर नकली शराब बेची जा रही है। यह दुकान मूलचंद के नाम पर वर्ष 2025-26 के लिए लाइसेंस प्राप्त थी। सूचना पर थाना हल्दौर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से दुकान पर छापा मारा, जहां कई अनियमितताएं सामने आईं।
दुकान से पकड़े गए सेल्समैन से जब पूछताछ की गई तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि झालू के मोहल्ला जोशियान स्थित एक घर में नकली शराब तैयार की जा रही है। इसके बाद टीम ने तत्काल उक्त स्थान पर छापा मारा।
घर में मिली नकली शराब बनाने की फैक्ट्री
नहटौर रोड पर स्थित उक्त मकान में टीम पहुंची तो वहां नकली शराब का जखीरा मिला। पुलिस व आबकारी विभाग के अधिकारियों को मौके से बड़ी मात्रा में अल्कोहल, कई ब्रांड की खाली बोतलें, ढक्कन, रैपर, लेबल चिपकाने की मशीन और बिसलेरी की बोतलों में रखी नकली शराब मिली।
मकान को मिनी फैक्ट्री में तब्दील किया गया था, जहां अलग-अलग ब्रांड की अंग्रेजी शराब के नाम पर नकली शराब तैयार की जाती थी।
भारी मात्रा में नकली शराब बरामद
पुलिस ने मौके से पांच लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। छापे में 135 लीटर मिलावटी अवैध शराब, 25 लीटर अल्कोहल, नकली शराब की कई खाली बोतलें, रैपर, ढक्कन, शराब बिक्री से प्राप्त ₹1,17,180 नकद और इस काम में यूज कार जब्त की गई। सभी आरोपियों को थाने लाकर पूछताछ की गई और फिर जेल भेज दिया गया।
पुलिस का बयान
अपर पुलिस अधीक्षक नगर, संजीव कुमार बाजपेई ने बताया कि यह एक संगठित गिरोह द्वारा चलाया जा रहा कारोबार था। नकली शराब तैयार कर दुकानों के जरिए बेची जा रही थी, जिससे जनस्वास्थ्य को गंभीर खतरा था। उन्होंने कहा कि पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है और जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
आरोपी अरविंद ने भी स्वीकार किया कि शराब को घर में बनाकर उसे स्थानीय दुकानों के जरिए बेचा जा रहा था।
जांच जारी, और खुलासे की संभावना
फिलहाल, पुलिस और आबकारी विभाग की टीमें इस गिरोह से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच कर रही हैं। माना जा रहा है कि यह नकली शराब जिले में अन्य स्थानों पर भी सप्लाई की जाती थी।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Aligarh Development Projects: अलीगढ़ में 845 नई योजनाओं को हरी झंडी, इंफ्रास्ट्रक्चर और रोड कनेक्टिविटी पर रहेगा फोकस
अलीगढ़ जिले में शनिवार 28 जून को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 845 विकास परियोजनाओं को हरी झंडी मिली। इन परियोजनाओं पर 2817.829 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इन परियोजनाओं से अलीगढ़ में इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती मिलेगी और साथ ही ग्रामीण-शहरी कनेक्टिविटी को बेहतर बनाया जा सकेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें