Advertisment

Bijnor Double Murder: बिजनौर में डबल मर्डर! खेत पर काम करने गए पति-पत्नी की हत्या, गले पर मिले इंजेक्शन के निशान

Bijnor Double Murder: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में खेत पर घास काटने गए दंपति की बेरहमी से हत्या कर दी गई। नूरपुर थाना क्षेत्र के गांव पुरैना में मिले शवों ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

author-image
Shaurya Verma
Bijnor Double Murder: बिजनौर में डबल मर्डर! खेत पर काम करने गए पति-पत्नी की हत्या, गले पर मिले इंजेक्शन के निशान

हाइलाइट्स

  • बिजनौर में खेत पर काम कर रहे दंपति की हत्या
  • प्रवेंद्र-गीता के गले पर मिले इंजेक्शन के निशान
  • हत्या के विरोध में ग्रामीणों का तीन घंटे हंगामा
Advertisment

रिपोर्ट - प्रदीप कौशिक

Bijnor Double Murder: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद के नूरपुर क्षेत्र में दिल दहला देने वाला दोहरा हत्याकांड सामने आया है। नूरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव पुरैना में खेत पर घास काटने गए पति-पत्नी की निर्मम हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान प्रवेंद्र (35 वर्ष) और उनकी पत्नी गीता (32 वर्ष) के रूप में हुई है।

सुबह खेत गए, दोपहर तक नहीं लौटे

[caption id="attachment_868667" align="alignnone" width="797"]publive-image परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल[/caption]

बुधवार सुबह प्रवेंद्र सिंह, जो गांव पुरैना निवासी मोती सिंह का बेटा था, अपनी पत्नी गीता के साथ खेत पर पशुओं के लिए घास काटने गया था। दोनों ने अपने दो बच्चों को स्कूल भेजने के बाद खेत का रुख किया। जब दोपहर 3 बजे तक दंपति वापस नहीं लौटे, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की।

Advertisment

इंजेक्शन के निशान और खेतों में पड़े शव 

[caption id="attachment_868668" align="alignnone" width="798"]publive-image पति-पत्नी के गलों पर इंजेक्शन के निशान[/caption]

तलाश के दौरान गांव के बाहर धान के खेत में एक बेल के पेड़ के नीचे प्रवेंद्र का शव पड़ा मिला। उसके गले पर इंजेक्शन लगाए जाने जैसे निशान थे, जिससे हत्या की आशंका और गहरा गई। परिजन शव को तुरंत घर ले आए। बाद में कुछ दूरी पर गन्ने के खेत में गीता का शव भी पड़ा मिला, उसके गले पर भी वैसा ही इंजेक्शन जैसा निशान मौजूद था।

हत्या के विरोध में ग्रामीणों का हंगामा 

[caption id="attachment_868665" align="alignnone" width="797"]publive-image हत्या के विरोध में ग्रामीणों का हंगामा[/caption]

Advertisment

पति-पत्नी के शव बरामद होने की सूचना मिलते ही गांव में आक्रोश फैल गया। गुस्साए ग्रामीणों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर करीब तीन घंटे तक शव उठाने नहीं दिए और जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंचे सीओ देशदीपक और पुलिस टीम ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने में सफल रही।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

सीओ देशदीपक ने बताया कि हत्या के सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। शवों पर इंजेक्शन जैसे निशान हत्या की साजिश की ओर संकेत कर रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही असली वजह सामने आ पाएगी। हत्या के पीछे की मंशा और हत्यारों की पहचान को लेकर जांच तेज कर दी गई है।

Kanpur Student Suicide: चांदी की चेन पहनकर स्कूल गया 11 साल का छात्र, टीचर ने उतरवाई, मां न डांटे इसलिए लगा ली फांसी 

Advertisment

UP Kanpur Student Suicide school teacher asked to remove silver chain zxc

कानपुर के गोविंदनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना में 11 वर्षीय छठवीं कक्षा के छात्र स्वास्तिक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस दुखद घटना का कारण स्कूल में टीचर द्वारा चांदी की चेन जब्त करना और मां की डांट का डर बताया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Bijnor double murder Husband and wife murdered in Noorpur Couple murdered while cutting grass in the field Pravendra and Geeta murder case Bijnor Noorpur murder case Injection marks murder Uttar Pradesh Uttar Pradesh rural murder 2025 Woman's body found in sugarcane field News of body found in field
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें