हाइलाइट्स
- बिजनौर में खेत पर काम कर रहे दंपति की हत्या
- प्रवेंद्र-गीता के गले पर मिले इंजेक्शन के निशान
- हत्या के विरोध में ग्रामीणों का तीन घंटे हंगामा
रिपोर्ट – प्रदीप कौशिक
Bijnor Double Murder: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद के नूरपुर क्षेत्र में दिल दहला देने वाला दोहरा हत्याकांड सामने आया है। नूरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव पुरैना में खेत पर घास काटने गए पति-पत्नी की निर्मम हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान प्रवेंद्र (35 वर्ष) और उनकी पत्नी गीता (32 वर्ष) के रूप में हुई है।
सुबह खेत गए, दोपहर तक नहीं लौटे
बुधवार सुबह प्रवेंद्र सिंह, जो गांव पुरैना निवासी मोती सिंह का बेटा था, अपनी पत्नी गीता के साथ खेत पर पशुओं के लिए घास काटने गया था। दोनों ने अपने दो बच्चों को स्कूल भेजने के बाद खेत का रुख किया। जब दोपहर 3 बजे तक दंपति वापस नहीं लौटे, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की।
इंजेक्शन के निशान और खेतों में पड़े शव
तलाश के दौरान गांव के बाहर धान के खेत में एक बेल के पेड़ के नीचे प्रवेंद्र का शव पड़ा मिला। उसके गले पर इंजेक्शन लगाए जाने जैसे निशान थे, जिससे हत्या की आशंका और गहरा गई। परिजन शव को तुरंत घर ले आए। बाद में कुछ दूरी पर गन्ने के खेत में गीता का शव भी पड़ा मिला, उसके गले पर भी वैसा ही इंजेक्शन जैसा निशान मौजूद था।
हत्या के विरोध में ग्रामीणों का हंगामा
पति-पत्नी के शव बरामद होने की सूचना मिलते ही गांव में आक्रोश फैल गया। गुस्साए ग्रामीणों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर करीब तीन घंटे तक शव उठाने नहीं दिए और जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंचे सीओ देशदीपक और पुलिस टीम ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने में सफल रही।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
सीओ देशदीपक ने बताया कि हत्या के सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। शवों पर इंजेक्शन जैसे निशान हत्या की साजिश की ओर संकेत कर रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही असली वजह सामने आ पाएगी। हत्या के पीछे की मंशा और हत्यारों की पहचान को लेकर जांच तेज कर दी गई है।
Kanpur Student Suicide: चांदी की चेन पहनकर स्कूल गया 11 साल का छात्र, टीचर ने उतरवाई, मां न डांटे इसलिए लगा ली फांसी
कानपुर के गोविंदनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना में 11 वर्षीय छठवीं कक्षा के छात्र स्वास्तिक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस दुखद घटना का कारण स्कूल में टीचर द्वारा चांदी की चेन जब्त करना और मां की डांट का डर बताया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें