Advertisment

BIJNOR NEWS: यूपी के बिजनौर में अनोखी शादी, चीन से दुल्हन ले आया अभिषेक, हिंदू रीति-रिवाजों से लिए सात फेरे

BIJNOR NEWS: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक अनोखी शादी हुई है। जिसमें दो देशों को दिलों के रिश्ते से जोड़ दिया। चीन के शांक्सी प्रांत की रहने वाली सियाओ जब दुल्हन का जोड़ा पहनकर पंचवटी मंडप में पहुंची

author-image
anurag dubey
BIJNOR NEWS: यूपी के बिजनौर में अनोखी शादी, चीन से दुल्हन ले आया अभिषेक, हिंदू रीति-रिवाजों से लिए सात फेरे
रिपोर्ट, प्रदीप कौशिक, बिजनौर 
हाइलाइट्स
  • बिजनौर में एक अनोखी शादी
  • चीन की लड़की से शादी रचाई
  • मंडप में हिंदू रीति-रिवाज से हुई
Advertisment

BIJNOR NEWS:उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक अनोखी शादी हुई है। जिसमें दो देशों को दिलों के रिश्ते से जोड़ दिया। चीन के शांक्सी प्रांत की रहने वाली सियाओ जब दुल्हन का जोड़ा पहनकर पंचवटी मंडप में पहुंची, तो सभी ने उनका स्वागत किया। उन्होंने सॉफ्टवेयर इंजीनियर अभिषेक राजपूत संग पूरे हिंदू रीति-रिवाजों से सात फेरे लिए. अफ्रीका के अंगोला में शुरू हुई यह प्रेम कहानी बिजनौर की मिट्टी में अपने खूबसूरत अंजाम तक पहुंचाया। 

चीन की लड़की से शादी रचाई

उत्तर प्रदेश में बिजनौर के रहने वाले लड़के ने चीन की लड़की से शादी रचाई है। दोनों की मुलाकात अफ्रीका के अंगोला में हुई थी, जिसके बाद दोस्ती और फिर प्यार हो गया. इसी को लेकर दोनों ने शादी का फैसला किया. अब चीन की सियाओ बिजनौर के मोरना गांव की बहू बन गई हैं। 

यह भी पढ़ें: Rana Sanga controversy: नहीं थम रही हैं रामजीलाल सुमन की मुश्किलें, अब काफिले पर हमला, काली स्याही और टायर फेंके

Advertisment

मंडप में हिंदू रीति-रिवाज से हुई 

दरअसल, मोरना गांव के रहने वाले अभिषेक राजपूत सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। अभिषेक की मुलाकात चीन की रहने वाली सियाओ से पांच साल पहले अफ्रीका के अंगोला में हुई थी, जहां दोनों एक ही कंपनी में काम करते थे. सियाओ चीन के शांक्सी राज्य के ताइयुआन शहर की रहने वाली हैं। वे अंगोला की आईटी कंपनी 'टिस्टेक' में जॉब करती हैं।

Sidharthnagar News: रात भर सायरन बजाती रही पुलिस, इधर चोरों ने दीवार काटकर उड़ा लिए जेवर और रुपये

 उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र में एक ऐसी चोरी हुई जिसने “पुलिस की गश्त” का मतलब ही बदलकर रख दिया। जहाँ पुलिस रातभर सायरन बजा-बजाकर गश्त लगाती रही, वहीं चोरों ने दीवार काटकर घर का सारा माल उड़ा लिया। पढ़ने के लिए क्लिक करें
Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें