Advertisment

UP Bijli Bill Sudhar Camp 2025: बिजली सेवाओं में अब गैरजरूरी कागजों की जरूरत नहीं, 21-22 जुलाई को लगेंगे कैंप

UP Bijli Bill Sudhar Camp 2025: उत्तर प्रदेश सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। अब ज्यादातर शिकायतों का समाधान विभाग अपने रिकॉर्ड से ही करेगा, जिससे लोगों को फालतू कागज नहीं देने पड़ेंगे।

author-image
Shaurya Verma
up-bijli-bill-sudhar-camp-2025-relief-for-electricity-consumers zxc

हाइलाइट्स

  • बिजली सेवाओं में अब गैरजरूरी कागजों की जरूरत नहीं
  • 21-22 जुलाई को लगेंगे बिजली बिल सुधार कैंप
  • 1912 हेल्पलाइन शिकायतों की होगी कड़ी निगरानी
Advertisment

UP Bijli Bill Sudhar Camp 2025:उत्तर प्रदेश सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। अब बिजली से जुड़ी ज़्यादातर शिकायतों का समाधान बिना ज़रूरी दस्तावेज़ मांगे ही किया जाएगा। सरकार ने उपभोक्ता सेवा को और आसान और पारदर्शी बनाने का फैसला लिया है।

बस नाम बदलने (नामांतरण) के लिए दस्तावेज़ लगेंगे

यूपी पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) के चेयरमैन डॉ. आशीष गोयल ने बताया कि अब सिर्फ नामांतरण को छोड़कर बाकी सभी सेवाएं जैसे बिल सुधार, खराब मीटर, लोड बढ़ाना या विधा बदलवाना, सब विभाग के रिकॉर्ड के आधार पर ही किए जाएंगे। इससे उपभोक्ताओं को बिजली दफ्तरों के बार-बार चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

1912 नंबर की शिकायतों पर सख्त नज़र

उन्होंने यह भी कहा कि 1912 उपभोक्ता हेल्पलाइन नंबर पर आने वाली सभी शिकायतों की नियमित निगरानी की जाएगी ताकि कोई भी शिकायत लंबित न रहे और लोगों को जल्दी समाधान मिल सके।

Advertisment

बैठक में लिया गया अहम फैसला

यह निर्णय एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में लिया गया, जिसमें पावर कॉर्पोरेशन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। तय हुआ कि विभाग अब अपने रिकॉर्ड के आधार पर ही उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान करेगा।

21 और 22 जुलाई को लगेंगे बिजली बिल सुधार कैंप

यूपी में 21 और 22 जुलाई को दोबारा बिजली बिल सुधार कैंप लगाए जाएंगे, जहां लोग अपने बिल से जुड़ी समस्याएं, मीटर खराबी, नया कनेक्शन, विधा परिवर्तन जैसी शिकायतें दर्ज कर सकते हैं। मौके पर ही समाधान किया जाएगा।

चेयरमैन की अपील

डॉ. गोयल ने जनता से अपील की है कि लोग इन कैंपों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें, अपने बिल ठीक कराएं और समय पर भुगतान करें। 

Advertisment

UP Rojgaar Mela 2025: लखनऊ में इस दिन रोजगार मेला, हर महीने 25000 रुपए पाने का सुनहरा मौका, जानें कैसे करें आवेदन

UP Rojgaar Mela 2025 UPSRTC driver recruitment 204 bus driver 3200 female bas parichalak zxc

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा 29 और 30 जुलाई 2025 को लखनऊ में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 204 संविदा बस चालकों की भर्ती की जाएगी। इसके साथ ही राज्यभर में महिला अभ्यर्थियों के लिए कुल 3200 महिला परिचालक पदों पर भर्ती प्रक्रिया भी तेज़ी से चल रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Lucknow news Yogi Adityanath Government electricity in up Electricity Consumer News Electricity Latest News in UP Electricity Bill Latest News UP Power Corporation UP Electricity Consumer Relief UPPCL Chairman Instructions 1912 Complaint Solution Electricity Bill Correction Camp 2025 UPPCL Document Rules Uttar Pradesh Electricity Reform Yogi Government Electricity Scheme Bijli Bill Sudhar Camp UP Bijli Bill Sudhar Camp 2025:
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें