UP BEd News: यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने के केवल 2 दिन ही बाकी है। जिन उम्मीदवारों को आवेदन करना है वो अंतिम तिथि 15 मई, 2023 से पहले अप्लाई कर दें। दो दिन बाद बुंदेलखंड विश्वविद्यालय यूपी बीएड जेईई 2023 पंजीकरण प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो को बंद कर देगा। अब ऐसे में, जिन उम्मीदवारों को अप्लाई करना है और अभी तक नहीं कर पाए हैं, वे आधिकारिक साइट bujhansi.ac.in पर लॉगइन करके आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: UP Nikay Chunav Result 2023 में BJP की जीत पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा ‘लोकतंत्र में जनता सर्वोपरी है।’
लेट फीस से बचें
लेट फीस के साथ फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 16 मई से 20 मई 2023 तक है। कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे लेट फीस से बचने के लिए समय पर अप्लाई कर दें।
इस दिन जारी होंगे प्रवेश पत्र
यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 8 जून 2023 को जारी किया जाएगा। वहीं, यह परीक्षा 15 जून 2023 को आयोजित की जाएगी। वहीं, परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स भी दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Sachin Tendulkar Fraud Case: इंटरनेट पर चला सचिन तेंदुलकर की आवाज में विज्ञापन, क्रिकेटर ने कर दी FIR
ऐसे करें आवेदन
यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए सबसे पहले आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की आधिकारिक साइट bujhansi.ac.in पर जाना होगा। होमपेज पर उपलब्ध यूपी बीएड जेईई 2023 लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। अब एक बार पंजीकरण पूरा हो जाने के बाद, खाते में प्रवेश करें। आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें। पेज को डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
ये भी पढ़ें:
Pushpa-2 की शूटिंग साइट की वीडियो हुईं वायरल, पसीना बहा रही टीम
Parineeti Raghav Engagement: आज एक-दूसरे को अंगूठी पहनाएंगे परी-राघव ! बड़ी हस्तियां होगी शामिल