Advertisment

UP Primary School Teacher Transfer: इन शिक्षकों के तबादले अब नहीं होंगे निरस्त, मिलेगा जॉइनिंग लेटर, लिस्ट जारी

UP Primary School Teacher Transfer: उत्तर प्रदेश में शिक्षकों के तबादलों को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। डीजी स्कूल शिक्षा ने सभी बीएसए को निर्देश दिए हैं कि किसी भी शिक्षक का तबादला निरस्त न किया जाए और उन्हें अनिवार्य रूप से जॉइनिंग दी जाए।

author-image
Shaurya Verma
UP Basic teachers transfer will not be cancelled DG Kanchan Verma order hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • शिक्षकों का तबादला निरस्त नहीं होगा: डीजी के निर्देश
  • रेशियो गड़बड़ पर भी जॉइनिंग देना अनिवार्य
  • 20,000 से अधिक शिक्षकों को तबादले का लाभ
Advertisment

UP Primary School Teacher Transfer: उत्तर प्रदेश सरकार ने शिक्षकों के तबादले को लेकर बड़ा फैसला लिया है। डीजी स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों (BSA) को निर्देश जारी किए हैं कि जिन शिक्षकों का अंतर्जनपदीय (जिले के भीतर) तबादला Inter-district teacher transfer हो चुका है, उन्हें जॉइनिंग अवश्य दी जाए, और किसी का भी तबादला निरस्त नहीं किया जाए।

दरअसल, हाल ही में कुछ जिलों में BSA (Basic Education Officers) और खंड शिक्षाधिकारी द्वारा छात्र-शिक्षक रेशियो बिगड़ने का हवाला देकर कई शिक्षकों के तबादले निरस्त कर दिए गए थे। डीजी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश जारी किए।

अनुपात के निर्धारण की भी दी जानकारी

डीजी ने यह भी बताया कि छात्र-शिक्षक रेशियो का निर्धारण कैसे करना है। उन्होंने कहा कि विभाग ने पहले ही इस रेशियो (ratio) को ध्यान में रखते हुए तबादले किए हैं, इसलिए अधिकारी अपने स्तर से कोई बदलाव न करें।

Advertisment

जूनियर हाईस्कूलों में अगर किसी विषय के शिक्षक ज़्यादा हो जाएं, तो विभाग ने इसका आसान हल बताया है। उदाहरण के लिए, अगर किसी स्कूल में पहले ही एक गणित और एक हिंदी के शिक्षक हैं और अब एक और गणित के शिक्षक आ रहे हैं, तो उन्हें स्कूल में रखा जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि गणित का शिक्षक विज्ञान भी पढ़ा सकता है। ऐसे मामलों को आगे की तैनाती प्रक्रिया में संतुलित किया जाएगा।

जब तक तैनाती नहीं तब तक रिलीव नहीं

जिन विद्यालयों में छात्र संख्या 100 से कम है उसमें हेडमास्टर को सरप्लस घोषित किया गया है। हेडमास्टर को तब तक रिलीव नहीं किया जाएगा जब तक नए शिक्षक की तैनाती नहीं हो जाती या स्कूल को किसी अन्य स्कूल के साथ मर्ज नहीं किया जाता। यह निर्णय छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए लिया गया है। ऐसे मामलों की संख्या प्रति जिले में औसतन एक पाई गई है।

अब तक के तबादले और समायोजन

पहले चरण में 16,646 शिक्षकों का अंतरजनपदीय और अंत:जनपदीय म्यूचुअल तबादला किया गया।

Advertisment

दूसरे चरण में 543 शिक्षकों का समायोजन आकांक्षी जिलों में हुआ।

अंत:जनपदीय ऑनलाइन आवेदन से कुल 20,182 शिक्षक लाभान्वित हुए हैं।

बचे हुए सरप्लस शिक्षकों का समायोजन जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली समिति करेगी।

पेयरिंग और यू-डायस कोड की स्थिति

डीजी कंचन वर्मा ने स्कूल पेयरिंग के बारे में भी स्पष्ट किया कि जिन स्कूलों में बाल वाटिका संचालित हो रही है, उनका यू-डायस कोड बदला नहीं जाएगा। वहीं, जहां छात्र कम और शिक्षक ज्यादा हैं, वहां से शिक्षकों को कम संख्या वाले स्कूलों में भेजा जाएगा, ताकि संसाधनों का न्यायपूर्ण वितरण सुनिश्चित हो सके और RTE मानकों के अनुसार शिक्षक उपलब्ध हों।

UP Aaj ka Mausam: उत्तर प्रदेश के 30 जिलों में जारी येलो अलर्ट, गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी 

Advertisment

UP aaj ka Mausam yellow alert in 30 districts heavy rain warning update hindi news zxc

उत्तर प्रदेश में मानसून की लगातार हलचल जारी है। मौसम विभाग ने अब प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Lucknow news uttar pradesh news UP Samachar UP news in hindi उत्तर प्रदेश समाचार up council schools uttar pradesh teachers यूपी न्‍यूज इन हिंदी यूपी के शिक्षकों का तबादला Basic education transfer primary school in up primary school teacher transfer UP Basic Education Officers UP Inter-district teacher transfer list UP Primary School Teacher Transfer:
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें