हाइलाइट्स
- अंतिम तिथि 11 अप्रैल से बढ़ाकर 20 अप्रैल 2025
- शिक्षकों के पदनाम, मोबाइल नंबर, कैडर आदि में त्रुटियों को सुधारने का मौका
- आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2025
UP Basic Teacher Transfer: उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों के आपसी तबादले (Intra-District & Inter-District Transfer) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 11 अप्रैल से बढ़ाकर 20 अप्रैल 2025 कर दी गई है। बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा यह निर्णय शिक्षकों की तकनीकी दिक्कतों और डाटा सुधार की मांग को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। अब तक 30,000 से अधिक शिक्षकों ने आवेदन किया है।
क्यों बढ़ाई गई आवेदन तिथि?
कई जिलों में ऑनलाइन पोर्टल पर तकनीकी समस्याएं आईं थीं, शिक्षकों के पदनाम, मोबाइल नंबर, कैडर आदि में त्रुटियों को सुधारने का मौका दिया गया है। शिक्षकों द्वारा बीएसए कार्यालय में आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2025
यह भी पढ़ें: UP TRAIN CANCEL LIST: गोरखपुर मंडल से गुजरने वाली 122 ट्रेने रहेंगी निरस्त, देखें लिस्ट
संशोधित समयसीमा
- बीएसए द्वारा डाटा सुधारने की अंतिम तिथि 17 अप्रैल 2025
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 अप्रैल 2025
- आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी जमा करने की तिथि 21 अप्रैल 2025
तबादले की प्रक्रिया कैसे करें?
बेसिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें। अपने विवरण (जैसे विषय, संवर्ग) में कोई गलती हो तो 15 अप्रैल तक बीएसए कार्यालय में सुधार के लिए आवेदन करें। 20 अप्रैल तक आवेदन करने के बाद 21 अप्रैल तक हार्ड कॉपी संबंधित कार्यालय में जमा करें।
Mutual Transfer के लिए आवेदन मान्य
तबादले की अंतिम स्वीकृति गर्मी की छुट्टियों के दौरान दी जाएगी। केवल परस्पर तबादले (Mutual Transfer) के लिए आवेदन मान्य होंगे। किसी भी सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800-180-5151 पर संपर्क करें।
UP Weather Update: तूफान और बारिश से प्रदेश में तबाही, अब तक 14 लोगों की हुई मौत, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
उत्तर प्रदेश में शुक्रवार रात से शनिवार तक आई तेज आंधी और बारिश ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि फसलों और इंफ्रास्ट्रक्चर को भी भारी नुकसान हुआ। मौसम विभाग ने आगामी दिनों के लिए नया पूर्वानुमान जारी किया है। पढ़ने के लिए क्लिक करें