/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-Barielly-Roadways-bus-accident-khanti-mein-giri-rakshabandhan-hindi-news-zxc.webp)
हाईलाइट्स
- बरेली-पीलीभीत हाईवे पर बस खंती में गिरी
- 69 यात्री सुरक्षित, 5 को हल्की चोटें
- खराब सड़क और एक्सल टूटना बना कारण
रिपोर्ट - दीपक कुमार
Barielly Bus Khanti Mein Giri: रक्षाबंधन के दिन उत्तर प्रदेश के बरेली-पीलीभीत हाईवे पर एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। शनिवार सुबह राखी बांधने जा रही बहनों और अन्य यात्रियों से भरी रोडवेज बस का एक्सल टूटने से वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में जा गिरी। इस रोडवेज बस हादसा में बस में सवार सभी 69 यात्री बाल-बाल बच गए। गनीमत रही कि बस पलटी नहीं, वरना हादसा गंभीर हो सकता था।
खराब सड़क और यांत्रिक खराबी
[caption id="attachment_874597" align="alignnone" width="986"]
एक्सल टूटने से रोडवेज बस खंती में जा गिरी[/caption]
जानकारी के मुताबिक, यह घटना बरेली के थाना हाफिजगंज क्षेत्र के सिथरा गांव के पास हुई। पीलीभीत डिपो की यह रोडवेज बस बरेली की ओर आ रही थी। हाईवे पर पड़े गहरे गड्ढे में बस का पहिया गिर गया, जिससे बस का एक्सल टूट गया और चालक का नियंत्रण वाहन पर से हट गया। देखते ही देखते बस हाईवे से नीचे बारिश के पानी से भरी खंती में फंस गई।
यात्रियों को ऐसे निकाला गया सुरक्षित
हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग और राहगीर तुरंत मौके पर पहुंचे और यात्रियों को बचाने के लिए बस का शीशा तोड़ दिया। उधरनपुर के पूर्व प्रधान सर्वेश गंगवार ने अपने फार्म हाउस का लोहे का दरवाजा लाकर खंती पर रखा, जिससे यात्री सुरक्षित बस से बाहर निकल सके।
कितने लोग घायल हुए
[caption id="attachment_874598" align="alignnone" width="968"]
हादसे में पांच से अधिक यात्री हल्के-फुल्के घायल हुए[/caption]
इस बरेली रोडवेज बस हादसा में पांच से अधिक यात्री हल्के-फुल्के घायल हुए, लेकिन कोई भी गंभीर रूप से चोटिल नहीं हुआ। हाफिजगंज पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक उपचार दिलाया। इसके बाद यात्रियों को अन्य वाहनों से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
पुलिस का बयान
पुलिस के अनुसार, यह हादसा पूरी तरह यांत्रिक खराबी और सड़क की खराब स्थिति के कारण हुआ। समय रहते बचाव कार्य शुरू होने से सभी यात्री सुरक्षित बच गए।
रक्षाबंधन पर टला बड़ा हादसा
इस घटना ने एक बार फिर सड़क की जर्जर हालत और वाहन की समय-समय पर जांच की आवश्यकता को उजागर कर दिया है। रक्षाबंधन जैसे त्यौहार के दिन रोडवेज बस खंती में गिरने की घटना ने यात्रियों को डरा दिया, लेकिन राहत की बात यह रही कि सभी सुरक्षित रहे।
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में जोरदार बारिश जारी, 30 जिलों में यलो अलर्ट, 40 जिलों में गरज-चमक
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/P-Waether-update-bhari-baarish-30-districts-yellow-alert-24-flood-areas-hindi-news-zxc--750x472.webp)
उत्तर प्रदेश में मानसून की बारिश का असर जारी है। प्रदेश के 30 जिलों में शनिवार को भारी बारिश की चेतावनी (Heavy Rain Warning) जारी की गई है, जबकि 40 जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने (Thunderstorm and Lightning) की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने कहा है कि प्रदेश के लगभग 24 जिले बाढ़ (UP Flood Affected Districts) की चपेट में हैं और फिलहाल एक हफ्ते तक बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें