/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-Bareilly-youth-posted-threatening-video-Pakistan-update.webp)
हाइलाइट्स
- बरेली में युवक ने फेसबुक पर पीएम मोदी को धमकी भरा वीडियो पोस्ट किया।
- वायरल वीडियो में पाकिस्तान प्रेम और भारत विरोधी बातें की गईं।
- सोनभद्र में शिक्षिका के विवादित पोस्ट पर कार्रवाई, बीएसए ने किया सस्पेंड।
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक युवक द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फेसबुक पर धमकी देने और पाकिस्तान प्रेम जताने वाला वीडियो शेयर करने से सनसनी फैल गई है। यह वीडियो पहलगाम हमले के बाद वायरल हुआ, जिसमें युवक ने न सिर्फ भारत विरोधी बयान दिया, बल्कि पीएम मोदी को सीधे तौर पर चेतावनी भी दी।
भोजीपुरा क्षेत्र का मामला
यह मामला भोजीपुरा थाना क्षेत्र के धौराटांडा गांव का है। वहां रहने वाले एक समुदाय विशेष के युवक मोहम्मद इरशाद ने 35 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। वीडियो में पाकिस्तानी एयरफोर्स के लड़ाकू विमान नजर आते हैं और एक व्यक्ति की आवाज में धमकी दी जाती है —
“अगर आपने इस गलतफहमी में ये समझा कि मैं पाकिस्तान के ऊपर कोई एक्शन लेकर अपने हिंदू बेस को ऊपर ले आउंगा, तो मोदी इस गलतफहमी में मत रहना।”
हिंदू संगठनों में आक्रोश
जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, हिंदू संगठनों ने विरोध दर्ज कराया। हिमांशु पटेल नामक कार्यकर्ता ने इस वीडियो को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पुलिस अधिकारियों को टैग करते हुए एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने की कार्रवाई
बरेली पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए FIR दर्ज कर ली है। आरोपी की पहचान मोहम्मद इरशाद के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पर भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल होने और सोशल मीडिया के दुरुपयोग के लिए सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
सोनभद्र की शिक्षिका भी विवाद में
इसी तरह का एक मामला सोनभद्र जिले से भी सामने आया था, जहां एक महिला शिक्षिका ने फेसबुक पर संघ और हिंदू संगठनों के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट किया था। महिला ने लिखा था, “मुसलमान हमेशा से वफादार रहे हैं, जबकि संघी गद्दार रहे हैं।” पोस्ट वायरल होने के बाद बीएसए (बेसिक शिक्षा अधिकारी) ने शिक्षिका को निलंबित कर दिया और जांच शुरू कर दी गई।
UP Cabinet Meeting: 6 मई को योगी कैबिनेट मीटिंग, इन अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर, देखें लिस्ट !
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-CM-Yogi-Adityanath-Cabinet-decision-smart-parking-private-bus-stations-update.webp)
उत्तर प्रदेश सरकार शहरी क्षेत्रों में अवैध पार्किंग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने जा रही है। साथ ही, भीड़भाड़ वाले समय यानी सुबह 7 से 12 और शाम 5 से 8 बजे के बीच पार्किंग शुल्क में बढ़ोतरी की योजना भी तैयार की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार 6 मई को 11 बजे प्रस्तावित कैबिनेट बैठक में इस पर फैसला लिया जा सकता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें