हाइलाइट्स
- दिव्यांग युवक के खाते में 97 लाख, FIU रिपोर्ट पर FIR दर्ज
- बरेली में संदिग्ध लेनदेन, पुलिस को हवाला नेटवर्क का शक
- आर्थिक रूप से कमजोर युवक के खाते से करोड़ों का लेनदेन
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र में एक दिव्यांग युवक के अकाउंट से 97.24 लाख रुपये मिले हैं। इसी वजह से फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट इंडिया (FIU-IND) ने संदिग्ध लेनदेन रिपोर्ट के बाद दिव्यांग युवक के खिलाफ संदेहास्पद लेनदेन के मामले में प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस इस पूरे मामले को हवाला नेटवर्क और साइबर अपराधियों की गतिविधियों से जोड़कर देख रही है।
एक दिव्यांग के अकाउंट में इतने पैसे
रत्नानंदपुर गांव निवासी पुनीत कुमार, जो आंशिक रूप से दिव्यांग है और आर्थिक रूप से कमजोर है। उनके बैंक खाते में 15 जुलाई से 18 सितंबर 2024 तक लगभग 97 लाख रुपये का लेनदेन हुआ। यह खाता बरेली के जन स्मॉल फाइनेंस बैंक, रामपुर गार्डन शाखा में है। पुनीत इन लेनदेन का कोई स्पष्ट उत्तर नहीं दे सका, जिससे संदेह और गहराता गया।
एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर गठित पुलिस जांच टीम ने जब स्थल पर जाकर छानबीन की, तो पुनीत के बयानों, घर की हालत और बैंक स्टेटमेंट में भारी अंतर पाया गया। जांच अधिकारी दरोगा विजय सिंह की रिपोर्ट के आधार पर नवाबगंज थाने में FIR दर्ज कर दी गई है।
काम-धंधे में असफल
पुनीत ने जनवरी 2024 में एक वेल्डिंग की दुकान शुरू की थी, जो ज्यादा दिन नहीं चल सकी। इसके बाद उसने कॉल सेंटर में काम किया और फिर रुद्रपुर भी गया, लेकिन कहीं भी स्टेबल नौकरी नहीं मिली। इसी बीच उसके खाते में अचानक लाखों का लेनदेन शुरू हो गया। खास बात यह रही कि जिस दिन पैसे आते थे, उसी दिन तुरंत दूसरे खातों में ट्रांसफर भी कर दिए जाते थे।
हवाला और साइबर अपराध का संदेह
पुलिस को संदेह है कि यह पूरा मामला हवाला नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है। पहले भी बरेली में मजदूरों और कमजोर वर्ग के लोगों के आधार व दस्तावेज लेकर बैंक खाते खुलवाने और उनमें साइबर ठगी की रकम डालने के मामलों का खुलासा हो चुका है। इन खातों के जरिये रकम की निकासी कर हवाला और ठगी को अंजाम दिया जाता है।
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि ऐसी सभी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और एफआईयू की रिपोर्ट पर कार्रवाई की जा रही है। जांच के बाद यदि खाताधारक की संलिप्तता सिद्ध होती है तो उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जाएगी।
India Pak Tension 2025: भारत पाक तनाव के बीच बड़ा फैसला, बॉर्डर से सटे इलाकों में चलने वाली ट्रेनें कैंसिल
पाकिस्तान के भारतीय शहरों पर लगातार ड्रोन से हमले के कारण भारतीय रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनों को रद्द और आंशिक रूप से रद्द करने का फैसला लिया है। सुरक्षा एजेंसियों की सिफारिश के बाद यह निर्णय लिया गया है ताकि संवेदनशील इलाकों में यात्रा के दौरान यात्रियों की जान-माल की रक्षा की जा सके। पूरी खबर पढने के लिए क्लिक करें