Advertisment

Haidari Dal leader Arrested: बरेली में गिरफ्तार हुआ नबू, मदरसे के छात्र से किया था दुष्कर्म, फोन में मिले अश्लील वीडियो

Haidari Dal leader Arrested: बरेली में सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट और नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में युवक गिरफ्तार, पुलिस ने 40 अश्लील वीडियोज बरामद किए।

author-image
Shaurya Verma
UP bareilly Haidari dal leader arrested nabu hassan 40 obscene videos found zxc

हाइलाइट्स

  • सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट के आरोप में गिरफ्तारी
  • नाबालिग के साथ दुष्कर्म व वीडियो बनाने का आरोप
  • आरोपी के फोन से 40 अश्लील वीडियो बरामद
Advertisment

Haidari Dal leader Arrested: फरीदपुर थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो सोशल मीडिया पर "हैदरी दल 25 बरेली" नामक ग्रुप चला रहा था और भड़काऊ पोस्ट कर समाज में तनाव फैलाने का आरोपी बताया जा रहा है। इसके अलावा, आरोपी पर मदरसे के एक छात्र के साथ दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो बनाने का गंभीर आरोप भी लगा है।

क्या है पूरा मामला?

आरोपी नबी हसन (पुत्र शकील अहमद), जो शाहजहांपुर के एक मदरसे में हाफिज की पढ़ाई कर रहा था, ने अपने साथ पढ़ने वाले एक 13 वर्षीय छात्र का मोबाइल फोन चुपके से लेकर उसके नंबर से इंस्टाग्राम आईडी बनाई। इस आईडी के जरिए उसने "हैदरी दल 25 बरेली" नाम से एक ग्रुप बनाया और सामाजिक-धार्मिक उन्माद फैलाने वाली पोस्ट्स शेयर कीं।

दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के आरोप

पीड़ित छात्र ने आरोप लगाया कि नबी हसन ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया और उसके अश्लील वीडियो बनाए। आरोपी ने उसे वीडियो वायरल करने और जान से मारने की धमकी देकर चुप रहने के लिए मजबूर किया। जब पीड़ित ने अपने परिवार को सूचना दी, तो उसके पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।

Advertisment

पुलिस ने कार्रवाई की

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके फोन से 40 अश्लील वीडियो बरामद किए, जिनमें कई अन्य पीड़ितों के भी वीडियो हो सकते हैं। आरोपी लोगों को वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था और उन्हें अपने नियंत्रण में रखने की कोशिश करता था।

किन धाराओं में दर्ज हुए मुकदमे?

फरीदपुर थाना इंस्पेक्टर राधेश्याम के अनुसार, आरोपी के खिलाफ POCSO एक्ट, दुष्कर्म और आईटी एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं। उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस जांच जारी

पुलिस आरोपी के नेटवर्क और उसके साथियों की पड़ताल कर रही है, क्योंकि संभावना है कि वह एक बड़ा समूह बनाकर युवाओं को गलत गतिविधियों में शामिल कर रहा था।

Advertisment
हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Kaushambi News: मुस्लिम युवती ने हिंदू लड़के से शादी कर अपनाया हिंदू धर्म, मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराया बयान, मचा बवाल

UP Kaushambi muslim girl married hindu boy give statement before magistrate zxc

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में अंतरधार्मिक प्रेम विवाह ने तब भारी हंगामे का रूप ले लिया जब एक मुसलिम युवती ने हिंदू युवक से शादी कर ली। ये मामला सैनी कोतवाली क्षेत्र के बनपुकरा गांव का है। मुस्लिम युवती शिबा खान ने गरई गांव के रहने वाले हिंदू युवक रोहित कुमार से प्रेम विवाह किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Advertisment
blackmail Bareilly news obscene video Bareilly Police Obscene videos Haidari Dal leader Arrested: haidri dal leader arrested haidri dal nabi hasan misdeed physical abuse provocative posts faridpur police station hyderi dal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें