/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bareilly-News.webp)
रिपोर्ट- योगेंद्र सिंह
Bareilly News: उत्तरप्रदेश के बरेली में भ्रष्टाचार निवारण संगठन (Anti Corruption Organization) ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) के ड्राइवर को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई विथरी चैनपुर के BEO कार्यालय के सामने हुई। आरोपी ड्राइवर बीरपाल ग्राम ज्योति जागीर का रहने वाला है। उसे 20 फरवरी को दोपहर साढ़े तीन बजे गिरफ्तार किया गया।
प्रधानाध्यापक को वेतन जारी करने मांगे थे 5 हजार रुपए
सैदपुर कुर्मियान के PM श्री विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद इलियास का अप्रैल और मई 2024 का वेतन रुका हुआ था। BEO अवनीश प्रताप सिंह वेतन जारी करने के लिए 5 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। इसकी शिकायत प्रधानाध्यापक इलियास ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन को की।
इसके बाद संगठन के निरीक्षक संजय सिंह के नेतृत्व में भ्रष्टाचार निवारण टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने योजना के मुताबिक ड्राइवर बीरपाल को रिश्वत लेते ही गिरफ्तार कर लिया गया।
ये भी पढ़ें: ट्रेन के टॉयलेट में छिपकर महाकुंभ जाने निकली लड़कियां, वीडियो वायरल होते ही भड़के लोग
BEO के खिलाफ भी केस दर्ज
कोतवाली थाने में बीरपाल और BEO अवनीश प्रताप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत की गई है।
Mahakumbh 2025: प्रयागराज के पहली से 8वीं तक के स्कूलों में 21 से 26 फरवरी तक ऑनलाइन होगी पढ़ाई, सिर्फ टीचर स्कूल आएंगे
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Mahakumbh-2025-Prayagraj-school-online-studies-21-to-26-February-750x466.webp)
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में पहली से 8वीं तक के सभी स्कूलों में 21 से 26 फरवरी तक ऑनलाइन क्लास लगेंगी। कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी किया है। महाकुंभ के समापन की वजह से बच्चों को स्कूल आने-जाने में परेशानी ना हो, इसलिए ये फैसला लिया गया है। वहीं सभी टीचर स्कूल आकर काम करेंगे। महाकुंभ में संगम आने वाले सभी रास्तों पर 8 से 10 किलोमीटर तक भक्तों की भीड़ है। प्रयागराज के बाहर की पार्किंग में ही वाहनों को रोक दिया जा रहा है। शटल और ई-रिक्शा से श्रद्धालु महाकुंभ जा रहे हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें