हाइलाइट्स
- एडीएम बागपत पर ससुराल में जानलेवा हमला
- बेटी को दहेज न मिलने पर घर से निकाला
- प्रेमनगर थाने में दहेज उत्पीड़न की FIR दर्ज
Attempt to shoot ADM Baghpat: बरेली से एक बेहद चौंकाने वाले मामले आया है जहां बागपत के एडीएम शिव नारायण पर उनकी बेटी के ससुराल में जानलेवा हमला करने की कोशिश की गई। घटना बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र की है, जहां एडीएम की बेटी दीक्षा की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है।
दीक्षा ने बताया कि उसका विवाह वर्ष 2021 में एकता नगर निवासी शिव आनंद से हुआ था। उस समय उसके पिता शिव नारायण एसडीएम के पद पर तैनात थे, जिन्होंने शादी में अपनी हैसियत से अधिक खर्च किया। वर्तमान में शिव नारायण बागपत में एडीएम के पद पर कार्यरत हैं।
ससुराल वालों की 50 लाख की दहेज मांग
दीक्षा का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसकी सास राजरानी, ससुर विनोद कुमार आनंद और ननद ममता आनंद उसे प्रताड़ित करने लगे। परिवार का कहना था कि “तुम्हारे पिता एडीएम हैं, इसलिए 40-50 लाख रुपये दहेज में लेकर आओ।” जब पैसे नहीं मिले तो ससुरालवालों ने धमकी दी कि वे उसे घर से निकाल देंगे।
घर से निकालने के बाद सुलह की कोशिश में पहुंचा पिता
27 जून को दीक्षा को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। इसके दो दिन बाद 29 जून को एडीएम शिव नारायण अपनी बेटी और एक मित्र रामरतन शर्मा के साथ सुलह कराने दीक्षा की ससुराल पहुंचे।
एडीएम के साथ मारपीट, बंदूक से जानलेवा हमला
शिकायत के अनुसार, ससुर विनोद कुमार और सास राजरानी ने शिव नारायण के साथ पहले अभद्रता की, फिर उन्हें चप्पलों से पीटा गया। हद तो तब हो गई जब विनोद ने अपनी लाइसेंसी बंदूक निकालकर एडीएम पर गोली चलाने की कोशिश की। हालांकि समय रहते हमला टल गया और शिव नारायण अपनी बेटी को लेकर प्रेमनगर थाने पहुंचे।
आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
थाना प्रेमनगर में दीक्षा की ओर से दहेज उत्पीड़न, जानलेवा हमले और मारपीट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Gorakhpur link Expressway Toll Tax: गोरखपुर एक्सप्रेस वे पर फ्री में रफ्तार भरने के दिन खत्म, 1 जुलाई से टोल टैक्स लागू
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 20 जून को लोकार्पित गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर अब मुफ्त यात्रा का दौर समाप्त होने जा रहा है। यूपीडा (उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी) के अधिकारियों के अनुसार, 1 जुलाई से इस एक्सप्रेसवे पर चलने वाले वाहनों से टोल टैक्स वसूला जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें