हाइलाइट्स
- बाराबंकी में सड़क हादसे में 5 की दर्दनाक मौत
- चालक समेत 5 लोगों की मौके पर ही मौत 1 घायल
- मृतकों के परिजनों को 5 लाख की आर्थिक सहायता आदेश
रिपोर्ट – आालोक राय
Barabanki Road Accident: बाराबंकी जिले में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। जैदपुर थाना क्षेत्र के हरख चौराहे के पास हैदरगढ़ मार्ग पर सवारियों से भरी अनुबंधित रोडवेज बस पर अचानक एक विशालकाय गूलर का पेड़ गिर गया। इस सड़क हादसे में चार महिलाओं और बस चालक समेत कुल पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
कैसे हुआ हादसा ?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह हादसा शुक्रवार 8 अगस्त सुबह करीब साढ़े 10 बजे हुआ। बाराबंकी से हैदरगढ़ जा रही बस में करीब 40 यात्री सवार थे। बारिश के दौरान ग्राम हरख के पास राजा बाजार के निकट सड़क किनारे स्थित गूलर का पुराना पेड़ अचानक बस के अगले हिस्से पर गिर पड़ा। पेड़ की टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कई यात्री उसमें फंस गए।
मृतकों की पहचान
मृतकों में शहर के मोहल्ला गुलरिया गार्दा निवासी शिक्षा मेहरोत्रा (53) की पहचान हो चुकी है, जबकि तीन अन्य महिलाओं की उम्र 40 से 45 वर्ष के बीच बताई जा रही है। बस चालक की भी मौके पर ही मौत हो गई।
राहत और बचाव कार्य
पेड़ गिरने के बाद बस के भीतर से यात्रियों की चीख-पुकार गूंजने लगी। बारिश और सड़क पर पानी भरने के कारण राहत कार्य में देरी हुई। ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस व वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग के कर्मचारियों ने पेड़ को काटकर हटाने का काम किया, वहीं ग्रामीणों ने भी रेस्क्यू में सक्रिय भूमिका निभाई।
सीएमओ अवधेश कुमार यादव ने बताया कि हादसे में चार महिलाओं और एक पुरुष (चालक) की मौत हुई है। एक महिला गंभीर रूप से घायल है, जिसका उपचार जारी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संज्ञान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बाराबंकी सड़क हादसे का संज्ञान लिया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य तेज करने और घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए। साथ ही मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।
Rudrastra Train:देश की पहली 354 वैगन वाली 4.5 किमी लंबी मालगाड़ी ‘रूद्रास्त्र’ ने रचा इतिहास, 200 Km सफर 5 घंटे में पूरा
भारतीय रेल ने माल ढुलाई (Freight Train) के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए देश की अब तक की सबसे लंबी मालगाड़ी सफलतापूर्वक चलाई है। पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) के पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल (डीडीयू मंडल) ने 07 अगस्त 2025 को इस विशेष मालगाड़ी ‘रूद्रास्त्र’ (Rudrashtra Train) को सफलतापूर्वक संचालित किया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें