/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-Barabanki-Hostel-Scam-Case-News-zxc.webp)
हाइलाइट्स
- छात्रावास घोटाले में दो अधिकारी निलंबित
- असीम अरुण ने निरीक्षण में पाया गड़बड़ी
- सरकारी धन का दुरुपयोग करने वालों को नहीं मिलेगी राहत
Barabanki Hostel Scam: समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने बाराबंकी में छात्रावास के कायाकल्प के नाम पर हुए वित्तीय घोटाले का पर्दाफाश करते हुए दो अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। यह कार्रवाई रविवार को रामनगर पीजी कॉलेज परिसर स्थित समाज कल्याण विभाग के छात्रावास के निरीक्षण के दौरान की गई, जहां ₹5 लाख की सरकारी राशि में भारी अनियमितताएं सामने आईं।
मंत्री के निरीक्षण के दौरान जब खर्च का विवरण मांगा गया तो संबंधित अधिकारी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। सिर्फ मामूली बिजली के तार और मरम्मत कार्य दिखाए गए, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि सरकारी धन का दुरुपयोग हुआ है। इस पर मंत्री ने समाज कल्याण अधिकारी और छात्रावास अधीक्षक को तत्काल सस्पेंड कर दिया। साथ ही पूरे मामले की जांच समाज कल्याण विभाग, अयोध्या के डिप्टी डायरेक्टर को सौंपी गई है।
सरकारी धन का गलत इस्तेमाल बर्दाश्त नहीं
मंत्री असीम अरुण ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार छात्रावासों के कायाकल्प के लिए पूरी गंभीरता से काम कर रही है और इसके लिए भरपूर बजट भी उपलब्ध कराया जा रहा है। लेकिन यदि कोई अधिकारी इस धनराशि का दुरुपयोग करता है, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आने वाले समय में छात्रावासों के लिए ₹10 लाख की अतिरिक्त राशि दी जाएगी, लेकिन पहले हुए खर्च का हिसाब और रिकवरी भी सुनिश्चित की जाएगी।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Lucknow News: सुबह मंत्री के निरीक्षण से पहले रातभर चला लखनऊ नगर निगम का सफाई अभियान, रातोंरात छिपाई गई गंदगी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-BJP-Suresh-Khanna-Inspection-Visit-Lucknow-Nagar-Nigam-zxc.webp)
राजधानी लखनऊ में नगर निगम की कार्यप्रणाली एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना के सोमवार सुबह के औचक निरीक्षण की भनक नगर निगम को पहले ही लग गई, जिसके बाद सफाई व्यवस्था सुधारने के नाम पर रातभर ‘सफाई अभियान’ चलता रहा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें