हाइलाइट्स
- मंदिर में बिजली का तार टूटने से मची भगदड़
- हादसे में करीब दो की मौत, 38 घायल
- सोमवार देर रात 3 बजे हुआ हादसा
Avasaneshwar Temple Accident: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में अवसानेश्वर मंदिर में बड़ा हादसा हो गया है। यहां बिजली का तार टूटकर गिरने से मची भगदड़ में दो लोगों की मौत हो गई। इसमें 38 श्रद्धालु घायल होने की जानकारी सामने आ रही है।
जानकारी के मुताबिक, बाराबंकी के अवसानेश्वर मंदिर में सावन सोमवार को जलाभिषेक के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी थी, अचानक यहां बिजली का तार टूटकर गिरने से टीन शेड में करंट फैल गया, जिससे भगदड़ मच गई। इस घटना में 38 श्रद्धालु घायल हो गए, जिनमें से दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों में थाना लोनीकटरा क्षेत्र के गांव मुबारकपुरा निवासी प्रशांत (22) और एक अन्य श्रद्धालु शामिल हैं। घायलों का त्रिवेदीगंज और हैदरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें: UP PCS Transfer 2025: यूपी में 66 PCS अधिकारियों का तबादला, रवि कुमार सिंह बने लखनऊ उपजिलाधिकारी, देखें पूरी लिस्ट
कैसे हुआ हादसा
प्रशानसन ने घटना के बारे में जानकारी देकर कहा कि हादसा सोमवार देर रात 3 बजे के करीब हुआ है, मंदिर परिसर में बंदर का झुंड भी था जो वहां तारों के उपर लटक रहा था। सावन के सोमवार के चलते लोगों की भीड़ ज्यादा थी। तार टूटा और फिर अदर परिसर में करेंट फैल गया, करंट की बात फैली और भगदड़ मच गई।
सीएम योगी ने लिया घटना का संज्ञान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाराबंकी में हुए हादसे का संज्ञान लिया है, उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त है। अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश हैं। हादसे का जायजा लेने ADG जोन सुजीत पाण्डेय हैं। उन्होंने बताया है पांच की हालत गंभीर है, शिव भक्तों की सुरक्षा को देखते हुए मंदिर परिसर की विद्युत आपूर्ति को बंद कर दिया गया है।
Bihar Voter List Revision 2025: चुनाव आयोग ने जारी किए SIR के आंकड़े, बिहार वोटर लिस्ट से हटाए गए 65 लाख फर्जी मतदाता
Bihar Voter List Revision 2025: बिहार में मतदाता सूची को साफ और पारदर्शी बनाने के लिए चुनाव आयोग (Election Commission) द्वारा चलाए गए वोटर लिस्ट विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (Special Intensive Revision – SIR) के पहले चरण के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें