Advertisment

Banda Sdm Lekhpal Controversy: बांदा में SDM ने लेखपाल को दी धमकी,कहा-इतना जूता मारूंगा कि गंजे हो जाओगे, अब जांच होगी

Banda Sdm Lekhpal Controversy: SDM अमित शुक्ला ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है और कहा है कि लेखपाल विकास सिंह अपना काम ठीक ढंग से नहीं कर रहे थे।

author-image
anurag dubey
BANDA SDM LEKHPAL CONTROVERSY

BANDA SDM LEKHPAL CONTROVERSY

हाइलाइट्स 

  • पूरा विवाद एक निर्माण को लेकर था
  • लेखपाल ने SDM पर आरोप लगाया है
  • ADM ने कहा है कि लेखपाल को इस मामले में नहीं आना चाहिए था
Advertisment

Banda Sdm Lekhpal Controversy:  उत्तर प्रदेश में अभी प्रिंसिपल और बेसिक शिक्षा अधिकारी वाला मामला शांत ही हुआ था कि अब एक और मामला सामने आया है। बांदा में SDM ने लेखपाल को धमकी दी है और कहा है कि “इतना जूता मारूंगा कि गंजे हो जाओगे”,  मामले ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया है और ADM ने दिए जांच के आदेश दे दिया है। 

जानकारी के मुताबिक, मामला नरैली तहसील क्षेत्र का है, घटना 29 अक्टूबर की बताई जा रही। यहां चकबंदी कार्यालय में पदस्थ लेखपाल विकास सिंह ने SDM अमित शुक्ला पर आरोप लगाते हुए बताया कि लेखपाल विकास सिंह SDM जैसी रिपोर्ट चाहते थे वैसी रिपोर्ट उन्होंने नहीं सबमिट की थी। इसके बाद SDM अमित शुक्ला ने लेखपाल विकास सिंह को बंधक बनाकर मारा-पीटा और साथ ही कहा कि "इतना जूता मारूंगा की गंजे हो जाओगे"। 

क्या है पूरा मामला 

लेखपाल विकास सिंह ने घटना का स्पष्ट विवरण देते हुए कि बांदा के पथरा गांव में एक अवैध निर्माण चल रहा था, जिसपर कई दिनों से विवाद था,मगर SDM का कहना है वह निर्माण वैध है और उसे सही बताया था। इसी मामले में उनके पक्ष में रिपोर्ट लगाने को कहा, लेखपाल ने जब मना किया और कहा कि निर्माण अवैध है, तो SDM भड़क गए। लेखपाल ने आगे बताया कि SDM अमित शुक्ला गाली गलौज करने लगे थे, पास के ही बगल वाले कमरे में खीच के ले जाने लगे कमरे में 1.30 घटे तक बंधक बनाया। लेखपाल ने पूरी घटना की जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी है। 

Advertisment

यह भी पढ़ें: Khajuraho Varanasi Vande Bharat: MP को मिली एक और वंदे भारत एक्सप्रेस, 7 नवंबर से चलेगी, जानें कहां-कहां होंगे स्टॉपेज

सभी आरोपों से मुकरे SDM 

SDM अमित शुक्ला ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है और कहा है कि लेखपाल विकास सिंह अपना काम ठीक ढंग से नहीं कर रहे थे। उन्हें काम पूरा करने का निर्देश दिया गया था जो उन्होंने नहीं किया, उनसे पूछताछ की जाए कि लेखपाल ने किस प्रकरण में गलत रिपोर्ट बनाई है और जो उन्होंने मुझ पर आरोप लगाए हैं वो बेबुनियाद और निराधार हैं। 

ADM ने दिए जांच के आदेश  

इस पूरे मामले में जिले के ADM वित्त कुमार धर्मेंद्र ने कहा कि पूरा वाक्या संज्ञान में लिया जा चुका है पूरा मामला पथरा गांव का है। यहां चकबंदी विभाग के नायब तहसीलदार ने नोटिस जारी किया था। यह पूरा मामला चकबंदी से जुड़ा है तो लेखपाल की कार्रवाई का औचित्य नहीं होता है। अब नोटिस वापस ले लिया गया है और इस मामले में जिला प्रशासन और चकबंदी विभाग दोनों स्तरों पर कार्रवाई की जाएगी। 

Advertisment

Bigg Boss 19: अमाल मलिक की बात पर असहज हो गईं तान्या मित्तल! दर्शकों को नहीं थी उम्मीद, सलमान ने भी लिए मजे

टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो Bigg Boss 19 में हर हफ्ते रिश्तों के नए समीकरण देखने को मिलते हैं। कभी दोस्ती प्यार में बदल जाती है, तो कभी गेम के नाम पर दुश्मनी पक्की हो जाती है। इस बार वीकेंड का वारपूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

banda news Uttar Pradesh administration Banda SDM dispute Naraini Tehsil Lekhpal Vikas Singh SDM Amit Shukla assault threat illegal construction report Consolidation Department ADM Dharmendra investigation UP administration dispute government work dispute बांदा SDM विवाद नरैनी तहसील लेखपाल विकास सिंह SDM अमित शुक्ला मारपीट धमकी अवैध निर्माण रिपोर्ट चकबंदी विभाग ADM धर्मेंद्र जांच यूपी प्रशासन विवाद सरकारी कार्य विवाद बांदा खबर उत्तर प्रदेश प्रशासन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें