Advertisment

UP News: बांदा में पति ने की पत्नी की गला रेतकर हत्या, फिर की खुदकुशी, तीन माह के बेटे की भूख से तड़पकर मौत

Banda Triple Murder: बांदा में एक युवक ने कथित तौर पर अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फिर खुद को फांसी लगा ली। जबकि उनका तीन महीने का बेटा बंद कमरे में भूख से तड़पकर मर गया। जब कमरे से दुर्गंध आने लगी मामले का खुलासा हुआ।

author-image
Bansal news
UP Banda husband murder wife hanged 3 month old son died hunger zxc

हाइलाइट्स

  • पति ने पत्नी को मारा, खुद फांसी लगाई, बच्चे की भूख से मौत।
  • सास-ससुर से विवाद के चलते अलग रह रहा था परिवार, सुसाइड नोट बरामद।
  • कमरे से दुर्गंध आने पर खुलासा, पुलिस जांच में जुटी।
Advertisment

Banda Triple Murder: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को हैरान कर दिया है। यहां एक किराये के मकान में रहने वाले 23 वर्षीय युवक जितेंद्र प्रजापति ने अपनी 21 वर्षीय पत्नी गौरा की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस बंद कमरे में तीन माह का मासूम बेटा शिवांश भी भूख से तड़पकर मर गया। घटना का खुलासा शनिवार 9 मई को हुआ जब कमरे से दुर्गंध आने लगी। आशंका जताई जा रही है कि तीनों की मौत करीब तीन दिन पहले हुई होगी।

सास-ससुर से विवाद

पुलिस के अनुसार, कालिंजर का रहने वाला जितेंद्र अहमदाबाद में पेंटिंग का काम करता था। उसकी शादी 21 अप्रैल 2022 को बिसंडा थाना क्षेत्र के गांव कोनी पवैया निवासी गौरा से हुई थी। उनका तीन माह का बेटा शिवांश था। बताया जा रहा है कि गौरा के सास-ससुर से अक्सर विवाद होने के कारण जितेंद्र अपनी पत्नी और बच्चे के साथ आजादनगर में किराये के मकान में रहने लगा था।

दुर्गंध आने पर हुआ खुलासा

आठ मई की रात को जितेंद्र अहमदाबाद से वापस लौटा था। शनिवार को मकान मालिक रामकुमार प्रजापति अपने गांव दिखितवारा से लौटे तो उनके मकान के एक कमरे से तेज दुर्गंध आ रही थी। उन्होंने जितेंद्र को आवाज दी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद रामकुमार ने बदौसा रोड पर किराये पर रहने वाली गौरा की मां को सूचना दी।

Advertisment

ये भी पढ़ें- 30 मई को होगी लक्ष्मण जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा, शेषावतार मंदिर में विराजेंगे

कमरे में फंदे से लटका मिला पति

सूचना मिलते ही अतर्रा थाना प्रभारी दीपक सैनी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो देखा कि जितेंद्र का शव पंखे से लटका हुआ था। गौरा का शव फर्श पर पड़ा था और उसके पैरों के पास उनके तीन माह के बेटे शिवांश का निष्प्राण शरीर था। गौरा का गला धारदार हथियार से रेता गया था।

पत्नी का गला रेता गया, बच्चे की मौत संदिग्ध

घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक (एसपी) पलाश बंसल ने प्रारंभिक जांच के बाद बताया कि यह मामला प्रथम दृष्टया पत्नी की हत्या के बाद आत्महत्या का लग रहा है। उन्होंने आशंका जताई कि बंद कमरे में भूख के कारण बच्चे की मौत हुई होगी। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो पाएगी कि बच्चे की मौत कैसे हुई, क्या उसका गला दबाया गया था या भूख ही मौत का कारण बनी।

Advertisment

घटनास्थल से मिला सुसाइड नोट

पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें जितेंद्र ने अपनी पत्नी के सास-ससुर को इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस इस सुसाइड नोट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की जांच कर रही है। इस हृदयविदारक घटना ने पूरे बांदा क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है और लोग इस जघन्य कृत्य पर गहरा दुख व्यक्त कर रहे हैं।

UP Board Fee Hike 2025: यूपी बोर्ड कक्षा 9-12 तक की फीस में 200% तक की बढ़ोत्तरी, राज्यपाल ने दी मंजूरी

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सभी राजकीय और सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों की फीस में 180% से 200% तक की भारी वृद्धि कर दी है। यह संशोधित शुल्क इसी सत्र से तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। शासनादेश को राज्यपाल की मंजूरी भी प्राप्त हो चुकी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Advertisment
UP POLICE up latest news UP Crime News banda crime news banda news wife murder husband suicide son death UP Triple Murder Case Banda Triple Murder Case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें