Advertisment

UP News: यूपी के बांदा की बेटी को दुबई में फांसी की सजा, माता-पिता ने मोदी से लगाई मदद की गुहार, जानें क्या है पूरा मामला

UP News: यूपी के बांदा की बेटी को दुबई में फांसी की सजा, माता-पिता ने मोदी से लगाई मदद की गुहार, जानें क्या है पूरा मामला

author-image
BP Shrivastava
UP News

UP News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की रहने वाली एक युवती को दुबई में 20 सितंबर के बाद फांसी की सजा दी जाएगी। इस युवती के माता-पिता ने रोते-बिलखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ से हस्तक्षेप कर बेटी की जान बचाने की गुहार लगाई है।
युवती के पैरेंट्स का कहना है कि जालसाजों ने उनकी बेटी शहजादी को जबरन और फर्जी तरीके से बच्चे के कत्ल के आरोप में फंसा दिया है। उनका कहना है कि असल में वह चेहरे का इलाज कराने के लिए विदेश गई (UP News) थी।

Advertisment

प्रेमी ने झांसा देकर शहजादी काे दुबई की दंपति को बेचा

बांदा के गोयरा मुगली गांव की रहने वाली शहजादी (33) का फेसबुक में आगरा के युवक उजैर से संपर्क हो गया। इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चलता रहा। शहजादी बीमार भी रहती थी, उजैर ने उसे इलाज के लिए आगरा बुला लिया और इसी दौरान उसे विदेश में इलाज कराने और वहीं समाजसेवी संस्था में काम दिलाने का झांसा देकर दुबई में रहने वाली आगरा की दंपति को बेच (UP News) दिया।

बच्चे की मौत के केस में युवती को फंसाया

वह वहां घरेलू नौकर का काम करती थी। काम करने के लिए इस दंपति ने शहजादी पर मानसिक और शारीरिक जुल्म जाए। इस बीच दंपति के एक बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत गलत इलाज के कारण हुई थी लेकिन दंपति ने शहजादी को बच्चे की हत्या में फंसा दिया, इस मामले में शहजादी को फांसी की सजा हो गई।

प्रेमी और दंपति के खिलाफ केस दर्ज

मामला तब सामने आया जब शहजादी के पिता ने दुबई में रहने वाली दंपति और आगरा निवासी उजैर के खिलाफ केस दर्ज कराया। यह केस थाना मटौंध में मानव तस्करी जैसे गंभीर धाराओं में दर्ज कराया गया। यह मामला संज्ञान में आते ही रोटी बैंक ने प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया है। जिसमें कहा गया है कि शहजादी सामाजिक कार्यकर्ता है, उसके साथ इस तरह का कृत्य घोर निंदनीय है। पूरे प्रकरण की निष्पक्ष न्यायिक जांच करा कर दोषियों को दंडित किया जाए। साथ ही शहजादी को दुबई से रिहा कर कर वापस वतन लाने का अनुरोध किया गया। इसी तरह जनता दल यूनाइटेड की प्रदेश महिला नेत्री शालिनी पटेल ने पीड़ित परिवार से भेंट कर मामले की जानकारी ली। इसके बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फोन पर बात की उनसे शहजादी की दुबई से रिहाई के प्रयास करने की मांग (UP News) की।

Advertisment

शहजादी ने भी पीएम से मांगी मदद

वहीं शहजादी ने गुरुवार को अपने पिता से फोन पर बात की और पिता के माध्यम से ही समाजसेवियों और राजनीतिक दलों से मदद मांगी। उसने कहा कि अपनी बहन और बेटी को बचाने के लिए सभी लोग आगे आएं। मैं मरना नहीं चाहती हूं। उसने कहा कि वह जेल से छूटने के बाद अपने साथ हुए जुल्म को सबके सामने लाना चाहती है। वहीं रोटी बैंक के जिला अध्यक्ष रिजवान अली का कहना है कि शहजादी बचपन में एक हादसे में जल गई थी। जिससे वह दिव्यांग है। दिव्यांग होने के बावजूद वह विभिन्न समाजसेवी संगठनों से जुड़कर समाज सेवा के लिए कार्य करती रही है। उसे झांसा देकर इलाज के बहाने बेच दिया गया। उसे साजिश के तहत जिस तरह से फंसाया गया है वह निंदनीय है। इस मामले में भारत सरकार को हस्तक्षेप करके निर्दोष समाज सेविका को जेल से रिहा कराना (UP News) चाहिए।

शहजादी के पिता ने बताई पूरी कहानी

सब्बीर खां के मुताबिक, ना तो बेटी को दुबई से आने दे रहे थे और ना सही से रहने दे रहे थे। उस पर जुल्म किए जाते थे। अब तो उसे मौत की सजा सुना दी गई है। आरोप है कि शहजादी ने मालिक के बीमार बच्चे की सही से देखरेख नहीं की, जिस पर उसकी मौत हो गई। शहजादी ने कोर्ट में अपील की थी, लेकिन राहत नहीं मिली।

पीड़ित पिता सब्बीर ने कोर्ट में शिकायती पत्र देकर आरोपी युवक उजैर और उसके रिश्तेदार सहित 4 लोगों के खिलाफ थाना मटौंध में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर धारा 370/ 370 A/ 419/ 420/ 386/ 311/ 367 का तहत केस दर्ज किया है। पिता ने पुलिस से मांग की है कि इन आरोपियों को पकड़कर पूछताछ की जाए, जिससे सारा राज सामने आ जाए।

Advertisment

विदेश मंत्रालय से मिला है आश्वासन

सब्बीर ने कहा कि मेरी बेटी को फांसी होने वाली है। हम लोग विदेश मंत्रालय (दिल्ली) गए थे। आश्वासन मिला है। सब्बीर ने कहा कि यदि सरकार दुबई के बादशाह से बात कर ले तो हमारी बेटी की जान बच सकती है, या फिर आरोप लगाने वाली फैमली उसे माफ कर दें। बेटी 2021 में वहां गई (UP News) थी।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ किया केस दर्ज

फिलहाल, मटौंध थाना के पुलिस ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित ने आगरा के रहने वाले युवक समेत 4 लोगों पर आरोप लगाए हैं। विवेचना की जा रही है।

ये भी पढ़ें:  Paris Paralympics: नितेश कुमार ने बैडमिंटन में भारत को दिलाया दूसरा गोल्ड, शटलर मुरुगेसन ने सिल्वर और मनीषा ने ब्रॉन्ज मेडल जीता

Advertisment

ये भी पढ़ें: Modi Cabinet Decisions: डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन को मोदी कैबिनेट की मंजूरी, जानें किसानों को कितना होगा लाभ

pm narendra modi UP News पीएम नरेंद्र मोदी Agra News dubai दुबई यूपी न्यूज आगरा न्यूज banda news princess Banda girl sentenced in Dubai Indian girl sentenced to death in Dubai plea for help from Modi बांदा न्‍यूज बांदा युवती को दुबई में सजा भारतीय युवती को दुबई में मौत की सजा शहजादी मोदी से मदद की गुहार
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें