हाइलाइट्स
- बलरामपुर में छांगुर बाबा की कोठी पर चला बुलडोजर
- धर्मांतरण गैंग के गढ़ को प्रशासन ने किया ध्वस्त
- 3 करोड़ की अवैध कोठी सरकारी जमीन पर बनी थी
रिपोर्ट- आलोक राय
Balrampur Changur Baba Kothi bulldozer action: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में अवैध धर्मांतरण रैकेट (Illegal conversion racket) चलाने वाले कुख्यात जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा (Jamaluddin alias Changur Baba) की आलीशान कोठी पर प्रशासन ने बुलडोजर (Bulldozer Action) चला दिया। प्रशासन के मुताबिक, यह कोठी सरकारी जमीन (illegal construction) पर अवैध रूप से बनाई गई थी और छांगुर बाबा इसी कोठी से अपने गैंग के काले साम्राज्य का संचालन करता था।
अवैध कब्जे पर कार्रवाई
कोतवाली उतरौला क्षेत्र के मधपुर गांव स्थित यह कोठी गाटा संख्या 337/370 की जमीन पर अवैध रूप से बनाई गई थी। बताया गया है कि यह जमीन नीतू उर्फ नसरीन (Changur Baba Wife Nasreen) के नाम दर्ज है, जो छांगुर बाबा की करीबी मानी जाती है। जिला प्रशासन ने पहले अवैध निर्माण पर नोटिस जारी किया था और बेदखली का आदेश दिया था। मंगलवार सुबह तीन बुलडोजर के साथ पहुंची टीम ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कोठी को ढहाना शुरू कर दिया।
करोड़ों की कोठी, अब खंडहर
करीब 3 करोड़ रुपये की लागत से बनी यह कोठी लगभग 3 बीघा जमीन में फैली हुई थी। बताया गया कि छांगुर बाबा यहां नवीन रोहरा और नीतू रोहरा के साथ रहता था। कोठी के मेन गेट पर ताला लगा हुआ था, जिसे तोड़कर कार्रवाई की गई।
छांगुर बाबा की गिरफ्तारी (Changur Baba Arrest)
गौरतलब है कि शनिवार को यूपी एटीएस ने छांगुर बाबा को नीतू उर्फ नसरीन के साथ लखनऊ के एक होटल से गिरफ्तार किया था। दोनों पर अवैध धर्मांतरण और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों (anti national activities) में लिप्त रहने के गंभीर आरोप हैं। बाबा पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था और उसके खिलाफ कई धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।
प्रशासन सख्त
बुलडोजर कार्रवाई के दौरान एसडीएम, सीओ समेत जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस तरह के अवैध कब्जों और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Lucknow JPNIC Project Scam: LDA को 30 साल में चुकाने पड़ेंगे JPNIC निर्माण में खर्चे ₹821 करोड़, कमेटी करेगी संचालन
हाल ही में हुई यूरी कैबिनेट बैठक में लखनऊ में बने जनेश्वर मिश्र पार्क के पास बनी भव्य JPNIC (Janseshwar Mishra Park International Center) बिल्डिंग को सरकार द्वारा लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) को सौंप दिया गया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें