हाइलाइट्स
- छांगुर बाबा 40 देशों में नेटवर्क का दावा करता था
- धर्मांतरण के लिए बनवाता था मांस खिलाने का वीडियो
- एटीएस ने छांगुर के अवैध अड्डे पर चलाया बुलडोजर
Chhangur Baba Religious Conversion Case Update: छांगुर बाबा उर्फ जमालुद्दीन धर्मांतरण मामले में ATS ने अब तक का सबसे बड़ा खुलासा किया है। धर्मांतरण, फर्जीवाड़ा और अंतरराष्ट्रीय फंडिंग से जुड़े इस मामले ने पूरे उत्तर प्रदेश को हिला कर रख दिया है।
जांच एजेंसियों के मुताबिक छांगुर 40 देशों में अपनी पहुंच होने का दावा करता था और 20 हजार से ज्यादा शागिर्दों का रौब जमाता था। वह कलमा पढ़ाकर धर्म परिवर्तन करवाता और फिर प्रतिबंधित पशु का मांस खिलाकर वीडियो बनवाता था, जिसे इस्लामिक फंडिंग संस्थाओं को भेजा जाता था।
फंडिंग के लिए बनवाता था वीडियो
ATS की जांच में सामने आया है कि छांगुर बाबा कलमा पढ़ाने के बाद वीडियो बनवाता था, जिसमें युवकों को प्रतिबंधित पशु का मांस खिलाया जाता था। इन वीडियो और फोटो को वह इस्लामिक देशों की उन संस्थाओं को भेजता था जो धर्मांतरण के लिए फंड देती थीं। इसी फंडिंग को सुरक्षित करने के लिए छांगुर ने एक ट्रस्ट भी बना रखा था।
विरोधियों के लिए खास रणनीति
छांगुर ने अपने विरोधियों को चुप कराने के लिए एक खास रणनीति अपनाई थी। वह युवतियों की टीम के माध्यम से किसी पर भी दुष्कर्म के झूठे आरोप लगवाकर केस दर्ज करवा देता था। इतना ही नहीं, फर्जी मुकदमे दर्ज करवाकर लोगों को डराया जाता था। एक पीड़ित ने बताया कि छांगुर के विरोध में जाने पर झूठे मामले में जेल जाना पड़ा।
25 लाख रुपये में करवाई FIR
छांगुर बाबा ने अपनी पहुंच दिखाने के लिए प्रधानमंत्री की तस्वीर लगे नियुक्ति पत्र का इस्तेमाल किया। यह नियुक्ति एक फर्जी संस्था के माध्यम से हासिल की गई थी, जिसकी शिकायत पीएमओ तक पहुंच गई। यही नहीं, एक व्यक्ति को फंसाने के लिए उसने 25 लाख रुपये तक खर्च कर दिए थे। बहराइच और बाराबंकी के पेशेवरों को सुपारी देने की भी बात सामने आई है।
पुणे और तमिलनाडु तक फैलाया नेटवर्क
छांगुर ने पुणे में जमीन खरीदी थी, ताकि प्लॉटिंग कर पैसे जुटाए जा सकें और धर्मांतरण का अभियान तेज किया जा सके। तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल और कोलकाता में भी उसके नेटवर्क की जानकारी मिली है। कोविड के कारण उसकी योजनाओं पर विराम जरूर लगा, लेकिन वह पूरे भारत में अपना साम्राज्य फैलाने की कोशिश कर रहा था।
कई खास सहयोगी रडार पर
छांगुर के सहयोगी ऐमन रिजवी, कमालुद्दीन, रियाल और सगीर की भूमिका की जांच तेज हो गई है। एटीएस को छांगुर के मधपुर स्थित आवास से कई अहम दस्तावेज और डिजिटल सबूत मिले हैं। अब तक दर्ज हुई एफआईआर में 18 नाम सामने आ चुके हैं और संख्या और बढ़ सकती है।
UP Rainfall News Today: लखनऊ से ललितपुर तक झमाझम बारिश, बांधों के खुले गेट, भारी बारिश का अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे से लगातार हो रही झमाझम बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया है। राजधानी लखनऊ के साथ-साथ प्रदेश के ज्यादातर जिलों में में बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश, गरज-चमक और बिजली गिरने का अनुमान जताया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें