Advertisment

Bjp Minister Dayashankar Singh: BSP विधायक और BJP के मंत्री में बोला बोली तेज, दयाशंकर बोले उमाशंकर के पिता बेचते थे तेल

Bjp Minister Dayashankar Singh: पत्रकारों से बातचीत में दयाशंकर सिंह ने कहा कि उमाशंकर सिंह के पिता तेल बेचते थे। यह बयान तब आया जब विधायक उमाशंकर सिंह ने आरोप

author-image
anurag dubey
Bjp Minister Dayashankar Singh: BSP विधायक और BJP के मंत्री में बोला बोली तेज, दयाशंकर बोले उमाशंकर के पिता बेचते थे तेल

हाइलाइट्स 

  • BSP विधायक और BJP के मंत्री में बोला बोली तेज 
  • दयाशंकर बोले उमाशंकर के पिता बेचते थे तेल
  • स्थानीय राजनीति में बढ़ा तनाव
Advertisment

Bjp Minister Dayashankar Singh: बलिया (Ballia) में बसपा (BSP) विधायक उमाशंकर सिंह और भाजपा (BJP) मंत्री दयाशंकर सिंह के बीच जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। कटहल नाला पुल विवाद से शुरू हुआ यह मामला अब परिवारों तक पहुंच गया है। दोनों नेताओं ने एक-दूसरे पर जमकर आरोप लगाए, जिससे जिले की राजनीति में तनाव गहरा गया है।

पुल से परिवार तक पहुंचा विवाद

बलिया (Ballia) की राजनीति में इन दिनों बसपा (Bahujan Samaj Party - BSP) विधायक उमाशंकर सिंह और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह (Dayashankar Singh) के बीच जुबानी जंग लगातार सुर्खियों में है। कटहल नाला पुल (Kathal Nala Pul) के उद्घाटन को लेकर शुरू हुआ विवाद अब व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप में बदल गया है।

दयाशंकर सिंह का पलटवार

स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर आयोजित कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में दयाशंकर सिंह ने कहा कि उमाशंकर सिंह के पिता तेल बेचते थे। यह बयान तब आया जब विधायक उमाशंकर सिंह ने आरोप लगाया था कि मंत्री बलिया को ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह लूटने आए हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें: MLA Pooja Pal: सपा से निष्कासित विधायक पूजा पाल की सीएम योगी से मुलाकात, सियासी अटकलें तेज, भाजपा में शामिल होंगी !

उमाशंकर सिंह का जवाब

उमाशंकर सिंह (Umashankar Singh) ने अपने आवास पर मीडिया से कहा कि मंत्री दयाशंकर सिंह स्थानीय अफसरों पर दबाव डाल रहे हैं और जनता के हितों की अनदेखी कर रहे हैं। उन्होंने भाजपा मंत्री पर तीखे शब्दों में प्रहार करते हुए पुल के मुद्दे को लेकर उन पर गंभीर आरोप लगाए।

क्या था विवाद 

दरअसल, हाल ही में आई बाढ़ (Flood) से कटहल नाले पर बना पुराना पुल क्षतिग्रस्त हो गया था। हादसे की आशंका को देखते हुए लोक निर्माण विभाग (PWD) ने बिना औपचारिक उद्घाटन के ही नए पुल पर आवाजाही शुरू करा दी थी। इसकी जानकारी मिलते ही मंत्री दयाशंकर सिंह नाराज़ हो गए और उन्होंने सड़क पर ही अधिकारियों को फटकार लगा दी। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारी विधायक उमाशंकर सिंह के घर से दफ्तर चला रहे हैं।

Advertisment

स्थानीय राजनीति में बढ़ा तनाव

इस बयानबाज़ी से जिले का राजनीतिक माहौल गरमा गया है। समर्थक भी अब इस विवाद को सोशल मीडिया (Social Media) और स्थानीय स्तर पर खूब उठा रहे हैं। राजनीतिक जानकार मानते हैं कि यह विवाद आने वाले चुनावों में अहम भूमिका निभा सकता है, क्योंकि दोनों ही नेता अपने-अपने क्षेत्रों में प्रभावशाली माने जाते हैं।

Parag Agrawal: ट्विटर से हटने के बाद पराग अग्रवाल की धमाकेदार वापसी, नई AI कंपनी Parallel से एलन मस्क को दी सीधी चुनौती

करीब तीन साल पहले एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर (Twitter) का अधिग्रहण किया और उसी दिन पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) को CEO पद से हटा दिया गया था। लेकिन अब पराग ने सिलिकॉन वैली (Silicon Valley) में अपनी नई कंपनी पैरेलल वेब सिस्टम्स (Parallel Web Systems Inc) शुरू की है और एक बार फिर टेक्नोलॉजी की दुनिया में धाक जमा दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Advertisment
उत्तर प्रदेश राजनीति (Uttar Pradesh Politics) बलिया (Ballia) बसपा विधायक उमाशंकर सिंह (BSP MLA Umashankar Singh) भाजपा मंत्री दयाशंकर सिंह (BJP Minister Dayashankar Singh) कटहल नाला पुल विवाद (Kathal Nala Pul Controversy) पुल उद्घाटन विवाद (Bridge Inauguration Dispute) लोक निर्माण विभाग पीडब्ल्यूडी (PWD Uttar Pradesh)
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें